Kantara: हिन्दी बेल्ट में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा', खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी की तारीफ
Kantara Released in HIndi कन्नड़ फिल्म कांतारा की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म ने आज ही हिन्दी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरह से भी काफी तारीफ मिली।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 04:02 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी पैन इंडिया रिलीज के साथ, होम्बले फिल्म 'कांतारा' की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म ने कन्नड़ वर्जन में रिलीज होने के पहले दिन से ही अपना बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था। 14 अक्टूबर को फिल्म हिन्दी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। धनुष, अनिल कुंबले, प्रशांत नील और कई अन्य हस्तियों ने फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। अब भारत के युवा मामले और खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म की टीम से मुलाकात की।
'कांतारा' की टीम ने की अनुराग ठाकुर से मुलाकात
अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर 'कांतारा' की टीम के साथ उनकी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की। टीम ने माननीय मंत्री को एक बुके गिफ्ट किया। अनुराग ठाकुर ने कैप्शन में लिखा- मैं @hombalefilms टीम से मिला और उनकी फिल्म #Kantara के लिए उनकी सफलता की कामना की। भारत को दुनिया का फिल्म केंद्र बनाने के लिए उनके विचारों को भी सुना।
I met @hombalefilms team and wished them success for their film #Kantara. Also listened to their ideas to make India film hub of the world.@VKiragandur @ChaluveG @Karthik1423 pic.twitter.com/CrOBhhHRnP
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 14, 2022