कपिल शर्मा और करण जौहर ने इस काम के लिए की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा- सीना गर्व से चौड़ा हो गया
कपिल शर्मा पिछले दिनों द कश्मीर फाइल्स को लेकर खबरों में रहे थे। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि उन्हें द कपिल शर्मा शो में इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि उनकी फिल्म में कोई बड़ा कलाकार नहीं है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 05:06 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन कपिल शर्मा और फिल्ममेकर करण जौहर ने पुरातात्विक महत्व की 29 मूर्तियां ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और उनका आभार जताया। दोनों सेलेब्रिटीज ने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी वापस लाई गयी प्राचीन मूर्तियों का अवलोकन करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ दी गयी जानकारी के अनुसार, इन पुरातात्विक मूर्तियों को 6 श्रेणियों में विशेष थीम के जरिए बांटा गया है- शिव और उनके अनुयायी, शक्ति पूजा, भगवान विष्णु और उनके अवतार, जैन परम्परा, पोर्ट्रेट और साज-सज्जा की वस्तुएं। कपिल ने वीडियो शेयर करके लिखा- भारत के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लोटने की बहुत-बहुत बधाई। अनेक शुभकामनाएं। आभार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। जय भारत। हर हर महादेव।
वहीं, करण जौहर ने लिखा- खबर, जो हर एक भारतीय का सीना गर्व से भर देगी। ऑस्ट्रेलिया से 29 पुरातात्विक कलाकृतियां भारत लायी गयी हैं।भारत देश के अनमोल ख़ज़ाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लौटने की बहुत बहुत बधाई , अनेक शुभकामनाएँ.. आभार.. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 🙏 जय भारत.. हर हर महादेव 🙏 https://t.co/mdlRhX0aDD
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 22, 2022
News that will fill every Indians heart with utmost pride …. @narendramodi 🙏🙏🙏🙏🙏 29 antiquities repatriated to india from Australia 👍❤️ https://t.co/Gn4GXd5AtB
— Karan Johar (@karanjohar) March 21, 2022
बता दें, कपिल शर्मा पिछले दिनों द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में रहे थे। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया था कि कपिल के शो में सिर्फ बड़े कलाकारों और फिल्मों को ही प्रमोशन के लिए आमंत्रित किया जाता है। उनकी फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर चलने वाले एक्टर नहीं हैं, इसलिए उन्हें नहीं बुलाया गया। इसके बाद सोशल मीडिया में कपिल के शो का बायकॉट करने की मुहिम चल पड़ी। हालांकि, बाद में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने इस बात को साफ किया था कि फिल्म के विषय की संजीदगी को देखते हुए वो शो में प्रमोशन के लिए नहीं गये थे। इससे पहले कपिल नेटफ्लिक्स पर आये अपने शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट के लिए सुर्खियों में रहे थे। कपिल ने इस शो में कुछ साल पहले किये गये अपने ट्वीट्स को पर मजाकिया टेक लिया था, वहीं उन्होंने नेताओं पर भी कटाक्ष किये थे। कपिल इन दिनों नंदिता दास की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो एक डिलीवरी ब्वॉय बने हैं।