कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों मांगी माफी, यह है खास वजह
कपिल के शो में अनिल कपूर और सोनम कपूर के बाद राजकुमार राव की एंट्री हुई। तब कपिल ने राजकुमार राव से उनकी हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा।
By Rahul soniEdited By: Updated: Sun, 03 Feb 2019 08:10 AM (IST)
मुंबई। कपिल शर्मा के शो पर रविवार रात हमेशा की तरह हंसी और ठहाके लगे। इस बार मेहमान थे झकास कपूर अनिल कपूर, उनकी बेटी सोनम, अभिनेत्री जूही चावला और राजकुमार राव। यहां पर तीनों ने अपनी आने वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का प्रमोशन किया। हंसी मजाक के बीच कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा और पूरानी बात को याद करते हुए पीएम मोदी से माफी मांगी।
दरअसल, कपिल के शो में अनिल कपूर और सोनम कपूर के बाद राजकुमार राव की एंट्री हुई। तब कपिल ने राजकुमार राव से उनकी हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा। कपिल ने पूछा कि क्या मेरे बारे में भी बात हुई। इस सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा कि, कपिल जब मैं पीएम मोदी से मिला तो वो आपके बारे में सुन कर नाराज हो रहे थे। सुना है आपने कोई ट्विट कर दिया था। इस पर कपिल ने कहा कि, वो तो पुरानी बात है। ये ट्विटर परेशानी का नाम है। उसके लिए सॉरी मोदी दी। इस दौरान कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांफी मांगी।
इसके बाद शो में बतौर जज के रूप में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल की चुटकी लेते हुए कहा, रात में 12 बजे ट्विट करने का यही नतीजा होता है। इस पर कपिल ने भी सिद्धू की चुटकी लेते हुए कहा कि, आप भी तो पाकिस्तान गए थे।
आपको बता दें कि, 2016 की बात है कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्विट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था। उस समय कपिल शर्मा ने ट्विट के जरिए कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को पांच लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी। यह हैं आपके अच्छे दिन? इस ट्वीट के बाद जमकर हंगामा हुआ था।
पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड कलाकार की मुलकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। पहले दिल्ली में पीएम मोदी ने कुछ फिल्ममेकर्स और एक्टर्स से मुलाकात की थी। इसके बाद सभी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ अपनी-अपनी तस्वीरों को साझा किया था। कुछ दिन बाद पीएम मोदी जब मुंबई में सिनेमा संग्रहालय का उद्घाटन करने आए थे तब भी फिल्म स्टार्स ने उनसे मुलाकात कर फोटो ली थी। इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और ट्विटर पर कलाकारों और पीएम मोदी के बीच बातचीत भी चर्चा का विषय रही थी। आपको बता दें कि, इस दौरान कपिल शर्मा की भी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी।
फिल्म की बात करें तो एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 1 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। और खास बात यह भी है कि वे बाप-बेटी का रील लाइफ में किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। यह भी पढ़ें: 'पैड मैन' के बाद अक्षय कुमार अब बनेंगे पृथ्वीराज चौहान
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या के लिए कभी कही गई थी इतनी 'गंदी' बात, आज तक चुभती है