Move to Jagran APP

'तब ये जवान थे ना...'Kapil Sharma के शो पर सामने सुधा मूर्ति को देख रोमांटिक हुए Narayana Murthy

नारायण मूर्ति भारत के जाने माने एंटरप्रेन्योर हैं। वहीं उनकी पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति एक बहुत ही अच्छी लेखिका हैं। इसके अलावा वो इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं। ये कपल कपिल शर्मा के शो में द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो पर आने वाला है जिसका एक प्रोमो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:49 PM (IST)
Hero Image
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने कॉमेडी पैटर्न की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है। हर हफ्ते शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कोई न कोई नया सेलेब आता है। इस दौरान कपिल भी हल्के फुल्के अंदाज में ऑडियंस से हंसी मजाक करते हुए नजर आ जाते हैं।

शो में नजर आए नए गेस्ट?

लेकिन इस हफ्ते ऑडियंस को एक नया सरप्राइज मिलने वाला है। इस हफ्ते होस्ट कपिल शर्मा किसी फिल्म की टीम का नहीं बल्कि दो मशहूर भारतीय एंटरप्रेन्योर का स्वागत करते नजर आएंगे। जी हां, इस बार कपिल शर्म के सेट पर आपको कोई अभिनेता या अभिनेत्री नहीं बल्कि इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी लेखिका पत्नी सुधा मूर्ति नजर आएंगी। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ जिसमें ये कपल सेट पर टीम के साथ मौज-मस्ती करता नजर आया।

रेडिट पर वायरल हो रहा शो का एक प्रोमो

सोशल मीडिया पर जो टीजर जारी हुआ है उसमें नारायण मूर्ती और सुधा मूर्ती के साथ दो अन्य गेस्ट भी नजर आए। दूसरे गेस्ट थे जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रेसिया (जिया)। कपिल दोनों मेहमानों का स्वागत करते हैं। इस बीच सुनील ग्रोवर 'सॉफ्टवेयर' को लेकर बड़ा बढ़िया पंच मारते हैं। सनील कहते हैं कि आप सॉफ्टवेयर बनाते हैं ना, मझे सॉफ्टवेयर बहुत पसंद है क्योंकि 'हार्डवेयर' से मुझे चकत्ते पड़ जाते हैं।

Narayana Murthi and Sudha Murthy, Deepinder Goyal with Wife on the Kapil Show !!

byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip

सुधा मूर्ति ये मजाक सुनकर हथेली पर मुंह रखकर हंसने लगती हैं। फिर कपिल नारायण मूर्ति से पूछते हैं कि जब वो सुधा मूर्ति से पहली बार मिले थे तो उनका रिएक्शन कैसा था। इस पर वो वह अहहहह...करके बोलते हैं और पीछे से तेज म्यूजिक की आवाज आती है। सुधा मूर्ति हंसकर कहती हैं, यही रिएक्शन था।

नारायण मूर्ति ने सुनाया मजेदार किस्सा

इसके बाद मिस्टर मूर्ति थोड़े रोमांटिक हो जाते हैं और सीरियस होकर कहते हैं, "जब वह हमारे घर आईं तो ऐसा लगा मानो ताजी हवा का झोंका आया हो।" इस बीच सुधा भी मजाक करते हुए कहती हैं,“तब ये जवान थे ना?" उनका ये रिस्पांस सुनकर सभी जोर जोर से हंसने लग जाते हैं।

कौन है नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति?

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति जानी मानी इंडियन पर्सनालिटी हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी, बिजनेस में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। नारायण मूर्ति ने आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस की सह-स्थापना की। सुधा मूर्ति एक कुशल लेखिका, शिक्षिका हैं