Move to Jagran APP

Zwigato को लेकर KRK ने उड़ाया कपिल शर्मा का मजाक, गुस्साए लोग बोले- देशद्रोही से तो उच्छी है

Zwigato Shows Cancelled कपिल शर्मा की फिल्म को लेकर केआरके ने दावा किया है कि ज्विगाटो के 90 प्रतिशत शोज कैंसिल करने पड़े हैं क्योंकि दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच ही नहीं रहे। कॉमेडियन के फैंस ने भी केआरके को जमकर ट्रोल किया है। 

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 18 Mar 2023 11:17 AM (IST)
Hero Image
Kapil Sharma Zwigato 90 percent Shows Cancelled After Receiving A Poor Box Office Opening
नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कपिल की ये तीसरी फिल्म है। कॉमेडी के किंग माने जाने वाले कपिल के लिए फिल्मों का सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा। हालिया फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर कमाल राशिद खान ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

KRK ने उड़ाया कपिल शर्मा का मजाक

नंदिता दास ने अपनी सीरियल सब्जेक्ट की फिल्म में कपिल शर्मा को मौका दिया। फिल्म को क्रिटिक्स की तारीफें तो मिल रही हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात होती दिखाई नहीं दे रही। स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने दावा किया है कि दर्शकों के सिनेमाघरों में नहीं आने के बाद 90% ज्विगाटो शो रद्द कर दिए गए हैं। केआरके के अनुसार नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखने के बाद यह निर्णय लिया गया।

ज्विगाटो को लेकर कही ये बात

केआरके ने ट्वीट किया, "कपिल शर्मा स्टारर फिल्म को 1-3% की शानदार ओपनिंग मिली है। जबकि दर्शकों की कमी के कारण 90% शो रद्द कर दिए गए हैं। फिल्म के निर्माता इसके पूरी तरह से हकदार हैं, जो एक जोकर को फिल्म स्टार बनाने की कोशिश की।"

रिव्यूज पर भी उठाए सवाल

एक दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- निर्माताओं ने फिल्म Zwigato के प्रेस शो के लिए मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया। फिल्म इतनी शानदार है कि इंटरवल टाइम में 50 फीसदी पत्रकार समोसा खाकर भाग जाते हैं। पत्रकारों के अनुसार (जिनको तनख्वाह नहीं मिलती) कपिल शर्मा एक ऐसा टॉर्चर है जिसे एक्टिंग का A तक नहीं आता।

लोगों ने लगाई क्लास

इन ट्वीट्स पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, "कम से कम देशद्रोही से बेहतर है" जबकि दूसरे ने कहा, "इस जोकर से तो बेहतर ही होगी.." एक तीसरे यूजर ने कहा, 'लेकिन इस बार कपिल ने अपने पैसे नहीं लगाए हैं। वह दूसरों के पैसे पर ही रिस्क लेते हैं। एक चौथे यूजर ने कहा, मुझे फिल्म के कलेक्शन के बारे में नहीं पता है, लेकिन यह बहुत बढ़िया है, केवल मध्यम वर्ग के लोग ही इस फिल्म को महसूस कर सकते हैं और कपिल का अभिनय देशद्रोही से कहीं बेहतर है।