पहले लीड रोल, फिर बनीं आइकॉनिक मां, आज जानवरों संग बिता रहीं जीवन, पहचान कौन?
70 80 और 90 के दशक में आपने कई खूबसूरत अभिनेत्रियों को देखा होगा। इन एक्ट्रेसेस की सादगी पर दुनिया मरती थी। आज हम आपको ऐसी ही एक अदाकारा के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया मगर आज वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर जानवरों के साथ अपना जीवन बिता रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलजार तो आपको याद ही होंगी। एक्ट्रेस की मुस्कान और प्यारी आंखों के फैंस दीवाने रहते थे। उन्होंने पर्दे पर लीड एक्ट्रेस और फिर मां के रोल से काफी लाइमलाइट बटोरी। 'मेरे करण अर्जुन आएंगे' उनके फेमस डायलॉग में से एक हैं। मूवी में उनके इस रोल की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। हालांकि अब वो फिल्मों की चमक धमक से दूर शांत लाइफ जी रही हैं।
पॉपुलैरिटी ऐसी की डायरेक्टर ने लिख दी फिल्म
राखी गुलजार का जादू अपने समय में ऐसा था कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटो इंतजार करते थे। फेमस निर्देशक यश चोपड़ा ने तो उन्हें देखकर एक फिल्म तक लिख दी जिसका नाम है 'कभी-कभी'। इस मूवी में उनके साथ अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर और ऋषि कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे। उनकी दीवानगी लोगों पर इस कदर सवार थी कि गीतकार साहिर लुधियानवी ने राखी के लिए 'कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' गाना लिख दिया था। सुनील दत्त भी उनके बड़े फैन थे।
ये भी पढ़ें- जीतेंद्र की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर चली जबरदस्त आंधी, डोल गया बच्चन और धर्मेंद्र का स्टारडम
नेशनल अवॉर्ड से लेकर पद्म श्री से हुईं सम्मानित
करण-अर्जुन स्टार ने अपने लंबे करियर में 2 राष्ट्रीय पुरस्कार, 3 फिल्मफेयर पुरस्कार और पद्म श्री जैसे अवॉर्ड अपने नाम किए। पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई तरह की मुश्किलों का सामना किया। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं अपनी इच्छाशक्ति और सेल्फ रिस्पेक्ट का बहुत सम्मान करती हूं, मैं किसी भी हाल में ऐसी फिल्म या काम नहीं करूंगी जो मुझे नहीं पसंद'।Photo Credit- Instagramआज 77 साल की अभिनेत्री शहर के शोर से दूर वादियों में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। एक बार उन्होंने कहा था, 'अब मुझे पैसों की जरूरत नहीं है, मैं अपना काम खुद करती हूं और जानवरों के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हूं।' वह कथित तौर पर पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में कुत्तों, गायों और पक्षियों की देखभाल कर रही हैं। हालांकि जागरण इस खबर की पुष्टि नहीं करता।
Photo Credit- Instagram