Move to Jagran APP

Karan Johar: 'कैसे दूंगा जवाब,' बेटा यश और बेटी रूही की वजह से टेंशन में करण जौहर, सताता है इस बात का डर

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। फिलहाल अपनी फैमिली को लेकर करण चर्चा में बने हुए हैं। वह इंडस्ट्री में सिंगल पेरेंट के तौर पर भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया है कि भविष्य में अगर उनके बच्चे (Karan Johar Kids) यश और रुही उनसे इस मामले को लेकर सवाल पूछेंगे तो वह क्या जवाब देंगे।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:18 AM (IST)
Hero Image
करण जौहर और उनके बच्चे रुही-यश (Photo Credit-Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारे में ज्यादातर निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है। कभी उनका प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन इसकी वजह बनता है तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर वह लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन इस वक्त अपने बेटे यश और बेटी रूही (Karan Johar Kids) की वजह से करण चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल किड्स को लेकर उनको एक डर सताता है, जिसके साथ वह हर रोज जी रहे हैं। 

सिंगल पेरेंट के तौर पर उनके बच्चों का नजरिया क्या रहेगा और उनके क्या सवाल होंगे। इसको लेकर हाल ही में जिगरा फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलकर बात की है। 

बच्चों को लेकर बोले करण 

इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बना फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स शो फैंस का फेवरेट बना हुआ है। इस शो के निर्माता करण जौहर हैं और उन्होंने इस मंच पर हाल ही में सिंगल पेरेंट होने को लेकर खुलकर बात की है। करण ने कहा है-

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez के प्यार में एक और रिस्क उठाने के लिए तैयार हैं महाठग, Karan Johar के सामने रखा ऑफर

मुझे कभी-कभी सिंगल पेरेंट होने का काफी डर सताता है। कल को जब बच्चे बडे़ होंगे तो उनके कई तरह के सवाल होंगे सिंगल पेरेंट को लेकर, तब मैं उनको कैसे जवाब दूंगा। मैं जानता हूं कि मुझे हर चीज का जवाब उनको जरूर देना पड़ेगा। 

करण जौहर के इस बयान से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि वह इस मामले में बात कर रहे हैं कि जब बच्चे बड़े होकर उनसे अपनी मां के बारे में सवाल पूछेंगे, तो वह क्या जवाब देंगे। मालूम हो कि साल 2017 में करण सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने और तब से लेकर अब तक वह सिंगल पेरेंट के तौर पर यश और रूही की परवरिश करते आ रहे हैं। बता दें कि करण ने ये बात एक्ट्रेस नीलम कोठारी के उस बयान के बाद कही, जब उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पहले तलाक के बारे में गूगल से बता लगा।

इन एक्ट्रेस से मिली मदद

जिगरा फिल्म निर्माता करण जौहर कई मौकों पर इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि एक सिंगल पेरेंट के तौर उनको बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तरफ से काफी सपोर्ट मिला है। इस मामले में उन्होंने बताया है कि रानी मुखर्जी और करीना कपूर (Kareena Kapoor) वो अदाकाराएं रही हैं, जिन्होंने लाइफ के इस फेस में उनकी मदद की है। मालूम हो कि 52 साल के करण जौहर ने अब तक शादी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- बिक गया Karan Johar का धर्मा प्रोडक्शन, इस बिजनेस टाइकून ने 1000 करोड़ की डील में खरीदी आधी हिस्सेदारी