Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर दिखेगा Dostana! करण जौहर का बड़ा फैसला, थिएटर नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर लाएंगे रोमांटिक कॉमेडी पार्ट 2?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 12 May 2025 12:21 PM (IST)

    karan Johar और कार्तिक आर्यन की जोड़ी जल्द 2 धमाकेदार प्रोजेक्ट्स में साथ नजर आएगी जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है। साथ ही करण की दोस्ताना 2 की रिलीज का इंतजार भी चरम पर है। हाल ही में फिल्म के कास्ट को लेकर खुलासे हुए थे और अब निर्देशक ने मूवी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है जो काफी हैरान करने वाला है।

    Hero Image
    सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी दोस्ताना 2? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2 Release) एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले खबरें आ रहीं थीं कि करण शूटिंग पूरी होने के बाद मूवी को थिएटर उतारेंगे, लेकिन अब यह फिल्म सीधे ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हैरानी की बात यह है कि यह उनके अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आइए, इस फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर डालते हैं और करण ने ऐसा फैसला क्यों लिया ये भी समझेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी 'दोस्ताना 2'

    दोस्ताना 2 को लेकर पहले खबर थी कि यह नेटफ्लिक्स पर थिएटर रिलीज के बाद स्ट्रीम होगी, लेकिन ताजा अपडेट्स के मुताबिक, यह अब अमेजन प्राइम वीडियो ओरिजिनल के तौर पर रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि भारत-पाक तनाव को देखते हुए निर्माताओं ने इसे सीधे ओटीटी पर लाने का फैसला किया है। यह बदलाव करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच 2021 में हुई अनबन के बाद प्रोजेक्ट के ठंडे बस्ते में जाने के बाद आया है।

    नई कास्ट और निर्देशक

    फिल्म में कार्तिक आर्यन की जगह अब विक्रांत मैसी और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। विक्रांत की 12th फेल और लक्ष्य की किल जैसी फिल्मों ने उनकी विश्वसनीयता साबित की है। निर्देशक की कमान सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा फेम अद्वैत चंदन संभाल रहे हैं। खबर है कि साउथ की उभरती अभिनेत्री श्रीलीला भी फिल्म में अहम किरदार निभा सकती हैं, हालांकि अभी फीमेल लीड की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के माहौल पर लगातार उठ रही उंगलियां, अब Neil Nitin Mukesh ने भी दिखाया इंडस्ट्री का असली चेहरा

    क्या होगी फिल्म की कहानी और थीम?

    दोस्ताना 2 2008 की हिट फिल्म दोस्ताना का सीक्वल है, जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा थे। यह नई फिल्म क्वीर रोम-कॉम होगी, जो समकालीन रिश्तों और प्यार की कहानी को ताजा अंदाज में पेश करेगी। करण जौहर इसे धर्मा प्रोडक्शन्स और सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना रहे हैं।

    शूटिंग और रिलीज डेट पर अपडेट

    फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 में भारत और विदेश में शुरू होगी। रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन यह 2026 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। सोशल मीडिया पर फैंस इस नए कास्ट और ओटीटी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन कार्तिक के फैंस उनकी अनुपस्थिति से निराश भी हैं।

    करण और कार्तिक अब नागजिला में साथ काम कर रहे हैं, लेकिन दोस्ताना 2 का यह नया अवतार क्या दर्शकों का दिल जीत पाएगा? यह फिल्म न केवल धर्मा प्रोडक्शन्स की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है, बल्कि बॉलीवुड में क्वीर कहानियों को मुख्यधारा में लाने का साहसिक कदम भी है।

    ये भी पढ़ें- 100 करोड़ देने वाले Pradeep Ranganathan की Dude का पोस्टर हुआ जारी, बॉलीवुड को मिलेगी कड़ी टक्कर!