20 Years of Kal Ho Naa Ho: 'कल हो ना हो' के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर को आई पिता की याद, किया भावुक पोस्ट
20 Years of Kal Ho Naa Ho साल 2003 की हिट फिल्म कल हो ना हो को आज रिलीज के पूरे 20 साल हो गए हैं। इस फिल्म की कहानी करण जौहर ने लिखी थी। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता यश जौहर को याद किया है। देखिए उनका पोस्ट।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 28 Nov 2023 12:50 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 20 Years of Kal Ho Naa Ho: निखिल आडवाणी निर्देशित 'कल हो ना हो' एक मास्टरपीस थी। कहानी, गाने से लेकर एक-एक डायलॉग तक, फिल्म के सभी सींस ने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी थी। शाह रुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि करण जौहर (Karan Johar) ने इसकी कहानी बुनी थी।
करण जौहर ने 'कल हो ना हो' के 20 साल पूरे होने का मनाया जश्न
साल 2003 में रिलीज हुई शाह रुख खान स्टारर 'कल हो ना हो' को आज 20 साल हो गए हैं। इस फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए करण भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता यश जौहर (Yash Johar) को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। करण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें 'कल हो ना हो' की खूबसूरत यादें भरी हुई हैं। यह भी पढ़ें- 20 Years of Kal Ho Naa Ho: सलमान खान समेत इन एक्टर्स ने ठुकराया सैफ का किरदार, फिल्म छोड़ना चाहते थे Shah Rukh
करण जौहर ने 'कल हो ना हो' को बताई इमोशनल जर्नी
करण जौहर ने वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा, "यह फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है। ऐसी शानदार स्टार कास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमें धड़कते दिल हों। 'कल हो ना हो' को अभी भी मजबूत और सभी के दिलों में जगह बनाने के लिए कैमरे के पीछे की पूरी कास्ट और टीम को बधाई।"