ननद Saba Ali Khan की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं Kareena Kapoor Khan, सामने आई सेलिब्रेशन की तस्वीरें
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सबा लाइमलाइट का हिस्सा नहीं बनती लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आज वह अपना जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया सोहा ने जश्न की फोटोज शेयर की है जिसमें भाभी करीना कपूर खान भी नजर आ रही हैं लेकिन इस जश्न से सारा अली खान (Sara Ali Khan) गायब रही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बड़ी ननद सबा अली खान (Saba Ali Khan) फिल्मी पर्दे से कोसो दूर रहती हैं, लेकिन अक्स अपनी फैमिली फंक्शन में नजर आती हैं।
सबा अली खान भले ही लाइमलाइट का हिस्सा ना रहती हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आज पटौदी परिवार सबा अली खान का 48वां जन्मदिन मना रहा है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोहा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा हैं।
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor और करिश्मा ने मां बबीता को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, तैमूर-जेह ने भी नानी के लिए बनाए कार्ड
सबा अली खान का बर्थडे सेलिब्रेशन
सोहा (Soha) ने अपने इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “कृपया कोई पोज न दें! हैप्पी बर्थडे आपा जान। इसी के साथ सोहा ने महाराष्ट्र दिवस की भी बधाई लोगों को दी है। तस्वीरों में सोहा, सैफ, करीना, इब्राहिम अली खान और भाई-बहनों के बच्चे जिनमें तैमूर, जेह और इनाया नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटोज में सबा केक काटती नजर आ रही हैं तो वहीं पूरा परिवार ताली बजाते हुए दिखाई दे रहा है।
एक अन्य तस्वीर में सोहा अपनी बहन को केक खिलाती हैं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती हैं। इब्राहिम ने सबा, सोहा और सैफ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जबकि करीना ने इनाया के साथ केक खाया।
बुआ की पार्टी से गायब रही सारा
इस जश्न से सारा अली खान (Sara Ali Khan) गायब रही। यूं तो सारा बुआ सबा से खास बॉन्ड शेयर करती हैं, लेकिन वह उनकी 48वें बर्थडे पार्टी में नजर नहीं आई। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेत्री इन दिनों आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं, जिसके चलते वह शामिल नहीं हो पाई।करीना ने किया विश
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ननद सबा संग एक थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई थी और लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी सबा, लव यू। भगवान हमेशा आशीर्वाद दें।” बता दें, सैफ अली खान की बहन पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं। 48 साल की सबा ने आज तक शादी नहीं की है। यह भी पढ़ें- वीरे दी वेडिंग के बाद Kareena Kapoor की एक और फिल्म का सीक्वल है तैयार, सुनते ही खुशी से फैंस करने लगेंगे डांस