बेटे Jeh को 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा बनाने के लिए करीना कपूर खान ने आमिर खान को कहा शुक्रिया, लिखी इमोशनल पोस्ट
Kareena Kapoor On Laal Singh Chaddha करीना कपूर खान की आमिर के साथ यह तीसरी फिल्म है। दोनों तलाश और 3 इडियट्स में काम कर चुके हैं। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रविवार को इसका ट्रेलर आया है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 04:16 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर खान और करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रविवार रात आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान रिलीज कर दिया गया। हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प के इस रीमेक में आमिर शीर्षक किरदार निभा रहे हैं, वहीं करीना उनकी प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी।
आमिर के फैंस और इंडस्ट्री के अलावा करीना को खुद भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। लाल सिंह चड्ढा से करीना का भावनात्मक लगाव भी है, क्योंकि इसके साथ उनकी एक बेहद निजी और प्यारी याद जुड़ी है। दरअसल, लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान करीना प्रेग्नेंट हुई थीं और फिर जेह की मां बनीं। इस दौरान पैनडेमिक और लॉकडाउन जैसी बड़ी समस्याओं से भी जूझना पड़ा।
करीना ने ट्रेलर रिलीज होने के बाद वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है- एक महामारी, दो लॉकडाउन और बाद में बेबी... मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक... इसलिए भी, क्योंकि मेरा जेह बाबा भी इसका हिस्सा है (मेरी कोख में)। हम दोनों को इस फिल्म में लेने के लिए शुक्रिया अद्वैत और आमिर। यह बात मुझे हमेशा आनंदित करती रहेगी।
बता दें, प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर खान ने लाल सिंह चड्ढा का पंजाब शेड्यूल शूट किया था। आमिर के साथ सरसों के खेत में बैठे हुए एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट की थी, जिसमें बताया था कि करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी का जिक्र किया था। जेह की मॉम बनने के बाद करीना इसी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आमिर के साथ करीना की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने तलाश और 3 इडियट्स में काम किया था। लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जो आमिर खान प्रोडक्शंस के लिए सीक्रेट सुपरस्टार बना चुके हैं। फिल्म में तेलुगु कलाकार नागा चैतन्य और मोना सिंह भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।