Move to Jagran APP

Kareena Kapoor Khan को हाई कोर्ट से मिला लीगल नोटिस, प्रेग्नेंसी बुक में ये शब्द इस्तेमाल कर फंसीं एक्ट्रेस

Kareena Kapoor Khan की प्रेग्नेंसी बुक को लेकर तीन साल बाद विवाद पनप गया है। किताब से जुड़े एक शब्द के चक्कर में करीना कपूर को नोटिस आ गया है। करीना कपूर की दूसरी डिलीवरी के बाद उनकी किताब लॉन्च हुई थी। उस वक्त तो किताब को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है लेकिन अब हाई कोर्ट की तरफ से उन्हें नोटिस मिला है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 11 May 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बुक पर छिड़ा विवाद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी को कभी सीक्रेट नहीं रखा और उस बारे में खुलकर अपने अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया है। यहां तक कि करीना ने अपने अनुभव को एक किताब में भी संजोया है। 

साल 2021 में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक 'करीना कपूर खान बाइबल: द अल्टीमेट मैन्युल फॉर मॉम्स टू बी' लॉन्च की थी। इस किताब में बेबो ने तैमूर और जेह के दौरान दोनों प्रेग्नेंसी का अनुभव बताया है। हालांकि, तीन साल बाद करीना इसी किताब के चक्कर में कानून पचड़े में फंस गई हैं।

कानूनी पचड़े में करीना कपूर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर को अपनी प्रेग्नेंसी बुक के लिए लीगल नोटिस मिला है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गुरपाल सिंह अहलूवालिया की एकल-न्यायाधीश पीठ ने करीना और बुक सेलर्स के खिलाफ मामला दर्ज करने की वकील क्रिस्टोफर एंथोनी की याचिका पर नोटिस जारी किया।

Kareena Kapoor

इस शब्द के लिए खड़ा हुआ बवाल

'जब वी मेट' एक्ट्रेस को नोटिस भेजने का सबसे बड़ा कारण प्रेग्नेंसी बुक का टाइटल 'बाइबिल' लिखना है। कोर्ट ने एक्ट्रेस से किताब में 'बाइबिल' शब्द का इस्तेमाल करने के पीछे के कारण के बारे में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता द्वारा किताब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग के बाद पब्लिशर्स को भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

Kareena kapoor khan 

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

मध्य प्रदेश के जबलपुर के सोशल वर्कर क्रिस्टोफर एंथोनी का कहना है कि किताब के टाइटल में 'बाइबिल' शब्द का इस्तेमाल ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। याचिका दायर करने वाले शख्स ने कहा, "बाइबिल दुनिया भर में ईसाई धर्म की पवित्र किताब है और करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की तुलना बाइबिल से करना गलत है।"

Kareena Kapoor pregnancy book

यह भी पढ़ें- 'तुम्हें कोई हक नहीं...', Ibrahim Ali Khan की इस फोटो को देख बोल पड़ीं Kareena Kapoor Khan, सैफ से हो रही तुलना

पुलिस और निचली अदालत ने नहीं सुनी बात

करीना कपूर के खिलाफ पहले भी 'बाइबिल' शब्द का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई गई थी। याचिका दायर करने वाला शख्स पहले पुलिस के पास करीना के खिलाफ FIR करने के लिए गया था, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। फिर शख्स में निचली अदालत में याचिका दायर की, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। अब हाई कोर्ट ने करीना से जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें- 8 साल के Taimur की GK है बहुत अच्छी, इस एस्ट्रोनॉट से जुड़े सवाल का जवाब दे करीना के लाडले ने जीता दिल