वकील बनना चाहती थीं Kareena Kapoor Khan, समर कोर्स के लिए गई थीं हार्वर्ड, बताया- कैसे बन गईं एक्ट्रेस
Kareena Kapoor Khan आज बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। मगर शायद ही आपको मालूम हो कि वह एक वकील बनना चाहती थीं। जी हां अभिनेत्री एक्टिंग से पहले वकालत की पढ़ाई में दिलचस्पी रखती थीं। वह समर कोर्स के लिए हार्वर्ड भी गई थीं। हाल ही में करीना ने खुलासा किया कि वह कैसे एक्ट्रेस बन गईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज करीना कपूर खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। लगभग ढाई दशक के करियर में बेबो ने अपने लिए इंडस्ट्री में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां हर कोई नहीं पहुंच पाता है। वह बड़े पर्दे पर कभी क्लासी पू बनीं तो कभी चुलबुली गीत। उन्होंने अपने सभी कैरेक्टर से दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि, क्या आपको पता है कि वह पहले एक्ट्रेस नहीं वकील बनना चाहती थीं?
करीना कपूर खान ने रिवील किया है कि वह एक्टिंग से पहले वकालत करना चाहती थीं। वह समर कोर्स के लिए हार्वर्ड जैसे नामी यूनिवर्सटी भी गई हैं जिसके लिए वह खुद पर बहुत गर्व भी महसूस करती हैं। मगर कैसे वह वकालत छोड़ अभिनय की दुनिया में आईं, इस बात का खुलासा उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है।
वकालत में थी करीना कपूर की दिलचस्पी
'क्रू' की जैस्मिन गिल उर्फ करीना कपूर ने द वीक के साथ बातचीत में बताया कि वह बनना तो वकील चाहती थीं, लेकिन एक्टिंग के कीड़े से खुद को दूर नहीं रख पाईं। हार्वर्ड में समर कोर्स के लिए जाने पर बेबो ने कहा, "हां, यह समर स्कूल था। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैं हार्वर्ड में समर स्कूल गई थी। यह हार्वर्ड है, मेरे पास उस कैंपस में एक फोटो है। मैंने सोचा था कि मैं वकील बनूंगी। मैं इस अजीब दौर से गुजरी लेकिन एक्टिंग का कीड़ा आपको दूर नहीं रख सकता।"यह भी पढ़ें- एक फिल्म के लिए 15 करोड़ फीस लेने पर Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज भी संघर्ष कर रही हूं
Photo Credit- Kareena Kapoor Khan Instagram