Twinkle Khanna नहीं, 'बादशाह' के लिए Karisma Kapoor थीं पहली पसंद, क्यों हुईं फिल्म से बाहर?
शाह रुख खान की बेस्ट फिल्मों में शुमार बादशाह की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। कॉमेडी-एक्शन फिल्म में शाह रुख के अपोजिट ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) नजर आई थीं। आपको शायद ही पता हो कि बादशाह में शाह रुख के अपोजिट ट्विंकल खन्ना मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। पहले यह रोल करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को मिला था। जानिए उन्होंने क्यों यह मूवी नहीं की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1999 की हिट फिल्मों में लिस्ट में एक नाम बादशाह (Baadshah) का भी है। अब्बास-मस्तान ने फिल्म का निर्देशन किया था। शाह रुख खान और ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थे। बादशाह के 25 साल पूरे होने पर निर्माता रतन जैन ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि मूवी के लिए ट्विंकल नहीं बल्कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पहली पसंद थीं।
करिश्मा कपूर और शाह रुख खान ने शक्ति द पावर और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद भी आई। बादशाह में भी वे काम करने वाले थे, लेकिन करिश्मा यह फिल्म नहीं कर पाईं। उन्होंने लगभग फिल्म को साइन भी कर लिया था।
बादशाह के लिए करिश्मा कपूर थीं पहली पसंद
फिल्म निर्माता रतन जैन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि बादशाह के लिए ट्विंकल खन्ना से पहले करिश्मा कपूर पहली पसंद थीं। बकौल निर्माता, "पहले हमने करिश्मा कपूर को चुना था। उन्हें लगभग फाइनल कर लिया गया था, लेकिन फिर किसी कारण से वह नहीं आ सकीं। फिर हमने कुछ ऑप्शंस देखे और आखिर में हमने ट्विंकल खन्ना को फाइनल किया।"यह भी पढ़ें- Twinkle Khanna ने किया खुलासा, भूखे रहकर की थी Shah Rukh Khan संग इस गाने की शूटिंग, जानें वजह
निर्देशक से उलट निर्माता का बयान
रतन जैन ने एक तरफ करिश्मा कपूर को पहली च्वाइल बताई है, दूसरी ओर 2019 को दिए एक इंटरव्यू में अब्बास मस्तान ने बादशाह में ट्विंकल खन्ना को पहली पसंद बताया था। जब उनसे पूछा गया था कि क्या ट्विंकल के रोल के लिए मनीषा कोइराला, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुपमा वर्मा जैसी अभिनेत्रियों को अप्रोच किया गया, तब अब्बास ने कहा था कि ट्विंकल ही उनकी पहली पसंद थीं। यही नहीं, शाह रुख की जगह अक्षय कुमार को अप्रोच करने की खबरों को भी उन्होंने खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि शाह रुख बादशाह के लिए उनकी एकमात्र पसंद थे।
यह भी पढ़ें- अनु मलिक ने सालों बाद किया खुलासा, बताया क्यों Shah Rukh Khan को कहा जाता है ‘किंग खान’ और ‘बादशाह’