Karisma Kapoor को याद आई अपनी ये फिल्म, 20 साल पहले ढूंढ रही थीं 'सच्चा प्यार'
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर अभी भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हों लेकिन वह टॉप अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और फिल्मी पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
By Anand KashyapEdited By: Updated: Wed, 20 Jan 2021 02:34 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर अभी भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन वह टॉप अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और फिल्मी पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस बीच करिश्मा कपूर की फिल्म जुबैदा को 20 हो चुके हैं ऐसे में उन्होंने अपनी इस फिल्म को याद किया है और खास पोस्ट भी लिखा है।
करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म जुबैदा को याद किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। उन्होने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म जुबैदा की मेकिंग से जुड़ी कई तस्वीरों को साझा किया हैं। जिसमें फिल्म से जुड़ी सभी स्टारकास्ट दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए करिश्मा कपूर से खास पोस्ट भी लिखा है।उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,'सो गए हैं , खो गाए हैं दिल के अफसाने, जुबैदा जिंदगी भर की एक खूबसूरत याद'। सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म जुबैदा के लिए लिखा करिश्मा कपूर का यह खास पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस भी उनकी इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म जुबैदा साल 2001 में आई थी।
इस फिल्म में करिश्मा कपूर के साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी और अभिनेत्री रेखा सहित कई दिग्गज कलाकारों मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर और दिग्ग्ज निर्देशक श्याम बेनेगल ने किया था। बात करें फिल्म जुबैदा की तो इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो आजाद ख्यालों की होती है। वह फिल्म में एक महाराजा की दूसरी पत्नी केवल इसलिए बनती है क्योंकि उसके सच्चे प्यार की तलाश होती है।
बावजूद इसके वह सच्चा प्यार पाने में नाकामयाब रहती है। फिल्म में महाराजा का किरदार मनोज बाजपेयी, दूसरी पत्नी का किरदार करिश्मा कपूर ने जबकि महाराजा की पहली पत्नी का किरदार रेखा ने निभाया है। फिल्म जुबैदा को सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।