'हुस्न है सुहाना' की शूटिंग करते वक्त रोने लगी थीं करिश्मा कपूर, गोविंदा के साथ काम करने का शेयर किया एक्सपीरियंस
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 के दशक की हिट अभिनेत्री रही हैं। उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। उन्होंने गोविंदा सलमान खान अजय देवगन शाह रुख खान जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। शादी के बाद करिश्मा ने फिल्मी दुनिया में काम करना कम कर दिया। ऐसा क्यों किया एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है।
दीपेश पांडेय, मुंबई। डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के चौथे सीजन से अभिनेत्री करिश्मा कपूर टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। कभी सिनेमा जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक रहीं करिश्मा अपने पेशेवर जीवन की दूसरी पारी में भले ही धीमी गति से बढ़ रही हैं लेकिन दिशा सही है। करिश्मा से उनके डांस और अभिनय सफर से जुड़े तमाम पहलुओं पर दीपेश पांडेय की बातचीत के अंश...
आपको प्रभावित करने के लिए प्रतिभागियों को किन पैमानों पर खरा उतरना होगा?
इस बार शो में कुछ अलग ही रोमांच आने वाला है। डांस सिर्फ एक्शन नहीं है, उसमें भावनाएं भी रहनी चाहिए, आपको दर्शकों से जुड़ाव भी रखना है। ये चीजें बहुत जरूरी है। जैसे फिल्मों में मैं और गोविंदा डांस करते थे, तो दर्शकों को अच्छा लगता था क्योंकि उसमें सिर्फ डांस स्टेप ही नहीं शामिल थे, उसमें भावनाएं और गर्मजोशी भी होती थी। आलराउंडर बनने के लिए किसी भी प्रतिभागी में यह सारी चीजें जरूरी हैं।
यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor Birthday: करियर के पीक पर करिश्मा कपूर ने इस टीवी सीरियल में किया था काम, 'दादी' बन लूटी थी वाहवाही
आपके पिता नहीं चाहते थे आप अभिनेत्री बनें, ऐसे में पहली डांस परफार्मेंस कहां और कब दी थी?
मुझे बचपन से ही डांस का बहुत शौक था। मैं तैराक थी और मुझे डांस भी बहुत अच्छा लगता था। स्कूल में तो मैं हर नाटक और समारोह में परफार्म करती थी। मेरा वही शौक स्क्रीन पर आ गया। कैमरे के सामने सबसे पहले अपनी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के लिए डांस किया था। एक्टिंग में भावों की अभिव्यक्ति के साथ ही संवाद बोलने होते हैं,पर हमारी इंडस्ट्री में डांस कौशल भी अहम है। जो मेरे लिए सोने पर सुहागा जैसे था।फिल्म के सेट पर डांस के मामले में सबसे चुनौतीपूर्ण पल क्या रहे?
जब मैंने पहली बार गोविंदा के साथ फिल्म ‘मुकाबला’ के लिए डांस नंबर किया था, तब मैं बहुत नर्वस थी। उसके बाद फिल्म ‘कुली नं 1’ के लिए जब मेरा पसंदीदा गाना ‘हुस्न है सुहाना’ शूट हुआ, तो उसकी शूटिंग के दौरान भी मैं बहुत नर्वस थी। वो आइटम नंबर था, जिसमें मुझे गोविंदा (Govinda) के साथ डांस करना था। मैं स्वयं उनकी प्रशंसक थी, तो मेरे लिए वह बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि वह मेरे लिए स्वयं को साबित करने का भी मौका था। मुझे याद है कि हैदराबाद में इस गीत की शूटिंग के आखिरी दिन मैं खुशी से रोई भी थी।