Move to Jagran APP

37 Years Of Karma: दिलीप कुमार से मुलाकात के वक्त नर्वस थे सुभाष घई, 'कर्मा' से शुरू हुआ दोस्ती का सिलसिला

37 Years Of Karma सुभाष घई द्वारा निर्देशित कर्मा में दिलीप कुमार नूतन जैकी श्रॉफ अनिल कपूर नसीरुद्दीन शाह श्रीदेवी और अनुपम खेर सहित कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। फिल्म के 37 साल पूरे होने पर सायरा बानो ने दिलीप कुमार-सुभाष घई की मुलाकात याद दिलाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 09 Aug 2023 02:08 PM (IST)
Hero Image
Movie Karma completed 37 years journey. Photo- Mid day
नई दिल्ली, जेएनएन। 37 Years Of Karma: कर्मा हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में शामिल है, जो अपनी कहानी, किरदारों, संवादों और संगीत के लिए जानी जाती है। देशभक्ति की भावना में लिपटी कर्मा की रिलीज को 37 साल पूरे हो गये हैं। इस रिवेंज ड्रामा स्टोरी में दिलीप कुमार जेलर बने थे, जबकि अनुपम खेर ने डॉ. डैंग नाम के आतंकवादी का रोल निभाया था।

नूतन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और नसीरुद्दीन शाह के साथ दारा सिंह और शक्ति कपूर ने अहम किरदार निभाये थे। फिल्म बेहद सफल रही थी और आज हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शामिल है। इसका संगीत भी काफी पसंद किया गया था। हर करम अपना करेंगे... आज भी देशभक्ति के सार्वजनिक कार्यक्रमों में बजाया जाता है।

यह फिल्म जितनी दिलचस्प थी, उतने ही मजेदार इसकी मेकिंग के किस्से हैं। खासकर, दिलीप कुमार और सुभाष घई की मुलाकात का किस्सा, जिसे सायरा बानो ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। उन्होंने इन दोनों दिग्गजों की मुलाकात को सिनेमाई जीत बताया।

'कर्मा' से हुई दोस्ती की शुरुआत

बात अस्सी के दौर की है। दिलीप कुमार बैंगलोर (बेंगलुरु) में थे। सुभाष घई अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने उस दौर के मशूहर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर आएन मंड्रे के साथ बैंगलोर गए थे। मन में एक घबराहट लिये सुभाष जी पहली बार दिलीप साहब के सामने खड़े थे।

देश के हालात पर लंबी बातचीत करने के बाद आखिरकार सुभाष जी को साहब के सामने अपनी बात रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्क्रिप्ट की बारीकियों को सुनने और समझने के बाद साहब कहानी पर आगे चर्चा करने के लिए सुभाष जी से दोबारा मिलने के लिए तैयार हो गए। बातचीत के बाद साहब ने कहानी को स्वीकार किया और फिल्म पर काम करने की इच्छा व्यक्त की और उसी क्षण से उनकी दोस्ती का आगाज हुआ।

View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

भाईचारे से भरा था दोनों का रिश्ता

सायरा अपनी पोस्ट में दोनों के बीच संबंधों की गहराई के बारे में बताती हैं।

"दिलीप साहब और सुभाष जी के बीच एक ऐसा बंधन था, जो भाईचारे, जानकारी बढ़ाने और करुणा से भरा था। साहब के साथ सुभाष जी ने तीन सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दीं, जिसमें से एक फिल्म थी 'कर्मा' (1986)। फिल्म "कर्मा" में साहिब ने अपने अभिनय और ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से दर्शकों को खुश कर दिया था।"