बगैर नॉनवेज खाए Kartik Aaryan ने बना डाली सॉलिड बॉडी, ट्रेनर ने Chandu Champion की डाइट को लेकर खोले राज
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म चंदू चैम्पियन ( Chandu Champion) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक पर बनी हैं। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का लुक देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। अब अभिनेता के ट्रेनर ने उनकी डाइट को लेकर खुलासा किया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म 'चंदू चैम्पियन' (Chandu Champion) में नजर आएंगे। अभिनेता इस फिल्म में गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में होंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का लुक देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है।
उनकी जबरदस्त फिटनेस को देखकर फैंस भी पूरी तरह हैरान हैं। अभिनेता के इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ भी हो रही हैं। अब खुद एक्टर ने अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि मुरलीकांत पेटकर बनने के लिए उन्होंने अपनी डाइट में क्या-क्या खाया था और कौन-कौन से बदलाव किए थे।यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में खुद को बेबस मानते हैं Kartik Aaryan, संघर्ष के दिनों को याद कर बोले- 'दर्द के बिना कोई...'
चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक का बदला था डाइट प्लान
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ कार्तिक आर्यन के ट्रेनर त्रिदेव पांडे ने बातचीत की है, जिसमें उन्होंने अभिनेता की डाइट को लेकर कई खुलासे भी किए। दिए इंटरव्यू में त्रिदेव ने बताया कि, एक्टर को अपनी डाइट में भी काफी बदलाव करने पड़े। "हमारे पास उनके लिए एक हफ्ते की खाने योजना थी, हम उनके खाने के साथ बहुत अधिक नहीं जा सकते थे, क्योंकि फ्रेडी के बाद उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था। फिल्म सत्यप्रेम की शूटिंग शुरू की और तब चंदू की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी। इसलिए उसे काम शुरू करने के लिए एक एथलीट को आवश्यक आराम नहीं मिल सका।
'ऐसी बॉडी बन जाएगी ना?'
कार्तिक शाकहारी है, लेकिन वह अंडा खाते हैं और ऐसे कई लोगों ने सुझाव दिया था की वह मांसाहारी खाना शुरू कर दे, लेकिन उसने केवल मेरी सलाह मानी। खुद शाकाहारी होने के कारण मुझे पता था कि नॉन-वेज खाना खाए बिना बॉडी कैसे बनाई जाती है। वो अपनी फिजिक्स की भी सराहना करते हैं। तो उन्होंने मुझसे सिर्फ इतना पूछा कि 'ऐसे बॉडी बन जाएगी ना?' और मैंने उन्हें हां कह दिया।'
View this post on Instagram