Kartik Aaryan: शहजादा की शूटिंग के दौरान टूटा कार्तिक आर्यन का घुटना, घायल एक्टर ने शेयर की तस्वीर
Kartik Aaryan Upcoming Movie Shehzada कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वह अपनी दिनचर्या फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन शहजादा की शूटिंग के दौरान घायल हो गए और उनके घुटने में चोट लग गई जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 10 Jan 2023 10:17 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aryan Injury During Shehzada Shoot: भूल भुलैया 2 की सफलता ने कार्तिक आर्यन के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए हैं। वह सिर्फ दर्शकों की ही नहीं, निर्देशक और निर्माताओं की लिस्ट में भी टॉप पर हैं। कार्तिक आर्यन की सोशल मीडिया पर भी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। लेकिन अब हाल ही में कार्तिक आर्यन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में शहजादा की शूटिंग करते हुए एक्टर घायल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें काफी चोटे आईं और इस बात की जानकारी खुद कार्तिक ने अपने फैंस को दी।
शहजादा के सेट पर घायल हुए कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने जैसे ही अपने फैंस को अपनी इंजरी के बारे में बताया उनके चाहने वाले काफी बैचेन हो गए। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक फोटो शेयर की। इस फोटो में शहजादा एक्टर ने बर्फ से भरे एक टब में अपना पैर डाला हुआ है और हाथ में भी उन्होंने बर्फ पकड़ी हुई है। इस तस्वीर में एक्टर अपने घुटने की सिंकाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पैरों पर ब्लू पैचेस साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, 'घुटने टूट गए। आइस बकेट चैलेंज अब 2023 में फिर से स्टार्ट होगा।