Move to Jagran APP

Kartik Aaryan on Kantara: कांतारा जैसी फिल्म में काम करना चाहते हैं कार्तिक, कहा- ‘मुझे ऐसी फिल्म का शौक है’

Kartik Aaryan on Kantara अपनी कहानी के लोगों के दिल में घर करने वाली फिल्म कांतारा रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अब कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में कांतारा जैसी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 06:19 PM (IST)
Hero Image
Kartik Aaryan on Kantara: Kartik Aaryan wants to work in a film like Kantara.
नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan on Kantara:  ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म कांतारा अब भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इस फिल्म ने अपनी कहानी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लोगों के साथ-साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है और वो फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब हिंदी सिनेमा के नए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने कांतार की जमकर प्रशंसा की है।  

कांतारा जैसी फिल्म करना चाहते हैं कार्तिक

समाचार वेबसाइट जूम को दिए इंटरव्यू के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने कांतारा की तारीफ करते हुए कांतारा जैसी अपनी संस्कृति से जुड़ी फिल्म करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, मैं जमीन से जुड़ी फिल्मों में काम करना पसंद करूंगा, क्योंकि मैं खुद पूरा देसी हूं और मेरा पूरा खून भी देसी है।

मुझे ऐसी फिल्में करने का है शौक

अभिनेता ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, मुझे कांतारा जैसी फिल्म देखने में भी मजा आता है और ऐसी फिल्मों में काम करने में भी शौक है।

ऐसी है कांतारा की कहानी

ऋषभ शेट्टी अभिनीत और निर्देशित कांतारा की कहानी कर्नाटक के काल्पनिक तटीय गांव में रहने वाले निवासियों की लोककथा पर बेस्ड है, जिसकी कहानी एक राजा के परिवार, दैव और गुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां राजा अपनी मानसिक शांति के लिए अपनी जमीन को दान कर देता है, लेकिन बाद में राजा के वंशज उस जमीन को फिर से हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। कांतारा में ऋषभ ने कंबाला चैंपियन शिवा का किरदार निभाया है। बता दें इस फिल्म का निर्माण केजीएफ जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होंबले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

आशिकी 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट

हाल ही में कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आशिकी 3 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि मेकर्स अपनी इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन के साथ पर्दे पर एक नया चेहरा उतारना चाहते हैं। एक्ट्रेस की तलाश पूरी होने के बाद अगले साल इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। साथ ही मेकर्स ने जानकारी दी कि इन दिनों हम अपनी इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं।  

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में

बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म शहजादा में नजर आने वाले हैं। शहजादा अगले साल वैलेंटाइन वीक 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु का आधिकारिक रीमेक है। 

इसके अलावा कार्तिक आर्यन सत्य प्रेम की कथा में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। उनकी ये फिल्म भी अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Tiger Shroff Video: टाइगर श्रॉफ ने माइनस सात डिग्री टेंप्रेचर में किया ये काम, फैंस बोले- भाई का दिल टूटा है…