Move to Jagran APP

आजादी से पहले कैसा था कश्मीर? दर्शील सफारी की फिल्म में दिखेगी 1920 की ये तस्वीर, रजा मुराद का होगा जबरदस्त कैरेक्टर

कश्मीर की खूबसूरती और इससे जुड़ी अलग-अलग कहानियों के किसी एक अंश को दिखातीं अब तक कई मूवीज बन चुकी हैं। हर फिल्म में कश्मीर को अपने-अपने नजरिये से पेश किया गया। इसी कड़ी में तारे जमीन पर एक्टर दर्शील सफारी की फिल्म कश्मीर - एनिग्मा ऑफ पैराडाइज है। इस फिल्म में वो कश्मीर देखने को मिलेगा जो आज से पहले शायद ही किसी ने देखा हो।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:37 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड एक्टर दर्शील सफारी और रजा मुराद
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर वो जगह है, जिसकी खूबसूरती का लुत्फ उठाना लगभग हर किसी का सपना होता है। प्राकृतिक दृश्यों, पहाड़ियों और सर्दी के दिनों में बर्फ की चादर ओढ़े कश्मीर की सुंदरता देखते लायक लगती है। 

कश्मीर के 1920 का दिखेगा इतिहास

कश्मीर की खूबसूरत वादियों को दिखाते हुए इस जगह या इससे जुड़े कॉन्सेप्ट पर कई फिल्में बनी हैं। इसमें 'द कश्मीर फाइल्स' का नाम जरूर याद आता है, जिसने वहां रहने वाले कश्मीरी पंडितों के पलायन का दर्द दिखाया था। अब पहली बार कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'कश्मीर - एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' में 1920 के दशक की शुरुआत से लेकर आज तक की कहानी देखने को मिलेगी।

कश्मीर का इनकहा इतिहास दिखाएगी फिल्म

फिल्म 'कश्मीर - एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' की शूटिंग इन दिनों मुंबई के एलोरा स्टूडियो में चल रही है। इससे पहले फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कश्मीर में हुई है। संजीदा मुद्दे पर बनी ये फिल्म कश्मीर का वो चेहरा दिखाएगी, जो अभी तक किसी फिल्म में नहीं दिखाया गया है। ये मूवी कश्मीर के अनकहे इतिहास को उजागर करेगी।

फिल्म के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, ''कश्मीर के नाम पर कई फिल्में बनाई गई हैं, लेकिन किसी ने भी इसके एक सदी से अधिक के इतिहास का पता नहीं लगाया है, जैसा कि हम कश्मीर में प्रयास कर रहे हैं। हम फिल्म के साथ दर्शकों को आजादी से पहले से लेकर आज के कश्मीर तक की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाना चाहते हैं। यह फिल्म अक्सर चित्रित की जाने वाली रूढ़िवादिता से परे, कश्मीर की वास्तविक सुंदरता, वहां के रहन सहन, खानपान और संस्कृति को भी प्रदर्शित करेगी। कश्मीर आतंकवाद तक सीमित नहीं है। हमारा लक्ष्य इसकी सुंदरता और संस्कृति को प्रदर्शित करना है।''

दर्शकों को दिखेगा हैरान करने वाला पहलू

'तारे जमीन पर' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले दर्शील सफारी इस मूवी में स्पेशल कैरेक्टर प्ले करेंगे। उन्होंने कहा, ''कश्मीर - एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' की कहानी बहुत दिलचस्प है। इस फिल्म लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी। एक एक्टर के रूप में फिल्म पर काम करना एक बेहतरीन सीखने का अनुभव रहा है। सबसे बड़ी बात इस मूवी में काम करके कश्मीर को समझने का मौका मिला। इस फिल्म के जरिए दर्शक कुछ ऐसे रोचक पहलुओं से रूबरू होंगे, जिसे जानकर वो हैरान हो जायेंगे।''

रजा मुराद का होगा जबरदस्त किरदार

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' में जलालउद्दी खिलजी का रोल प्ले कर वाहवाही लूट चुके एक्टर रजा मुराद इस फिल्म में जबरदस्त कैरेक्टर में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, 'फिल्म में मेरा रोल मोहम्मद यूसुफ शाह का होगा, जिसे लोग आमतौर पर सैयद सलाहुद्दीन के नाम से जानते हैं। वह कश्मीर में सक्रिय संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का प्रमुख है, जिसका लक्ष्य आईएसआई से मिलकर जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान में विलय करना है।''

'कश्मीर - एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' की स्टार कास्ट

दर्शील सफारी और रजा मुराद के अलावा इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, पुनीत भट्ट, मनीष खन्ना, इनामुलहक, आकांक्षा पुरी, सज्जाद डेलाफ्रूज, राम गोपाल बजाज, अध्ययन सुमन, एमके रैना, आरिफ जकारिया, पवन चोपड़ा, अमित बहल, महेश बलराज, प्रणीत भट्ट, डेलबार, आर्य, निहारिका रायजादा, मीर सरवर भी मेन रोल में होंगे।