Katrina Kaif Birthday: भारत की इकलौती एक्ट्रेस हैं कटरीना कैफ, जिनके लुक पर अमेरिकन कंपनी ने बनाई बार्बी डॉल
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने कड़ी मेहनत समर्पण और लगन से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी सफलता की कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करने में यकीन रखता है। मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली कटरीना कैफ आज एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में जब भी सफल अभिनेत्रियों का जिक्र होता है, कटरीना कैफ का नाम सबसे पहले आता है। अपनी खूबसूरती, मेहनत और अदाकारी के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। 16 जुलाई 2024 को कटरीना अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड में कटरीना कैफ का सफर बेहद शानदार रहा है।
कटरीना कैफ ने अपने करियर में कई सम्मान अपने नाम किए हैं, लेकिन इनमें एक ऐसी अचीवमेंट शामिल है, जो उन्हें बाकी सभी एक्ट्रेसेस से अलग बनाती है। कटरीना के इस खास दिन पर जानते हैं उनके इस सम्मान के बारे में, जो भारत में अब तक सिर्फ उन्हें हासिल हुआ है।
बॉलीवुड की रियल बार्बी डॉल
कटरीना कैफ सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं। इसके साथ ही वो बॉलीवुड की रियल डॉल हैं। कटरीना कैफ, भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिनसे इंस्पायर्ड बार्बी डॉल बनाई गई है। कटरीना से पहले ये सम्मान अंतरराष्ट्रीय आइकन्स मर्लिन मुनरो, शकीरा, ऑड्री हेपबर्न, हेइडी क्लम, और एलिजाबेथ टेलर को मिला। ये सम्मान केवल कटरीना के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व की बात है।यह भी पढ़ें- Katrina Kaif ने बर्थडे से पहले स्वामी कोरगज्जा का लिया आशीर्वाद? कर्नाटक से वायरल हुई एक्ट्रेस की फोटो
मॉडल से ग्लोबल आइकन बनीं कटरीना
कटरीना कैफ ने 2009 में लैक्मे फैशन वीक में निश्का लुल्ला के लिए 'बार्बी ऑल डॉल्ड अप (Barbie All Dolled Up)' शो के दौरान रैंप वॉक किया। ये शो बार्बी के 50वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था, जहां अमेरिकन मल्टीनेशनल टॉय मेकिंग कंपनी 'मैटल' (Mattel) ने एक्ट्रेस को 'कटरीना कैफ बार्बी डॉल' के साथ दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ग्लोबल आइकन बन गईं।
View this post on Instagram