Katrina Kaif Career: एक शॉट के बाद तुरंत बाहर निकाली गई थीं कटरीना कैफ, मशहूर होने से पहले हुईं कई बार रिजेक्ट
Katrina Kaif Career फिल्म इंडस्ट्री में कई विदेशी आए मगर सफलता का स्वाद कुछ ने ही चखा। इसमें सबसे बड़ा नाम कटरीना कैफ हैं। एक्ट्रेस आज हिंदी सिनेमा का चर्चित नाम हैं लेकिन सफलता के इस शिखर तक पहुंचने के लिए उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। ठीक तरह से हिंदी न बोल पाना एक समय में एक्ट्रेस के लिए मुसीबत का कारण बन गया था।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 12 Jul 2023 11:39 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif Career: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है। शालीनता से ग्लैमरस डांस करने में उनका कोई तोड़ नहीं है। अपनी एक्टिंग स्किल्स पर उन्होंने काफी काम किया, जिसका नतीजा उनकी अब रिलीज होने वाली फिल्मों में देखने को मिल जाता है। बाकी खूबसूरती में तो शुरू से ही उनका कोई सानी नहीं रहा।
ग्लैमरस पर्सनालिटी, तीखे नैन नक्श और शोहरत की जिंदगी जीने वाली कटरीना कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त था, जब इसी पहचान को पाने के लिए वह लगातार ऑडिशन देती थीं, जिसमें निराशा ही हाथ लगती थी।
कामयाबी से पहले किया ढेर सारा स्ट्रगल
कटरीना कैफ के पास आज जो सफलता है, उसे हासिल करने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। वह एक या दो बार नहीं, बल्कि कई-कई बार ऑडिशन्स में रिजेक्ट हो चुकी थीं। एक बार तो ऐसा हुआ कि जब कटरीना को फिल्म मिल गई, तो एक शॉट के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। यहां तक कि उन्हें कहा जा चुका था कि वह कभी हीरोइन नहीं बन सकतीं। कटरीना का स्ट्रगल यहीं खत्म नहीं हुआ। जब उन्हें फिल्में मिल भी गईं, तब भी हिंदी भाषा में कमजोर पकड़ उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई।
कमजोर हिंदी भी थी परेशानी का सबब
कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में एक कश्मीरी पिता, मोहम्मद कैफ और एक ब्रिटिश मां, सुजैन तुरकोट्टे के घर हुआ था। उनका परिवार उनके बचपन के दौरान जापान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और इंग्लैंड सहित कई देशों में चला गया। नतीजतन, कैटरीना अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच सहित कई भाषाएं बोलकर बड़ी हुईं। 14 की उम्र में मॉडलिंग शुरू की।
अभिनय में हाथ आजमाने के लिए भारत चली आईं। यहां उन्हें अपने करियर में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना करना पड़ा, वह थी कमजोर हिंदी और भारतीय संस्कृति के ज्ञान की कमी। विदेशी लुक की कटरीना विभिन्न देशों में पली-बढ़ीं, और भारतीय फिल्म उद्योग से परिचित नहीं थी। करियर के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस को इन्हीं कारणों से कई आलोचनाओं का शिकार करना पड़ा।