Aamir Khan की इस मूवी से शुरू हुआ फेस्टिवल के नाम पर फिल्मों का ट्रेंड, लिस्ट में SRK की फिल्म भी शामिल
Movie Title On Festivals कटरीना कैफ स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। त्योहार के नाम पर फिल्म के टाइटल का ट्रेंड काफी पुराना है। सिर्फ कटरीना और विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस ही नहीं इससे पहले कई फिल्मों के नाम फेस्टिवल पर रखे गए हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम कुछ ऐसी ही स्पेशल फिल्मों के टाइटल पर गौर फरमाते हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 11 Jan 2024 09:49 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा अपनी शानदार फिल्मों के जरिए दशकों से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। मूवीज की अनोखी कहानी और उनके नाम को लेकर हमेशा से सुर्खियों का बाजार गर्म रहा है। खासतौर पर त्योहार के नाम पर फिल्म के टाइटल लंबे समय से चर्चा का विषय बने रहे हैं।
हालांकि फेस्टिवल के नाम पर फिल्मों के टाइटल का ट्रेंड मेकर्स के लिए फायदे का सौदा रहा है या नहीं, आज उसी मामले का जिक्र इस लेख में किया जाएगा। साथ ही हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी मूवीज हैं, जिनके नाम त्योहारों से लेकर रखे गए हैं।
होली (Holi)
इस लिस्ट में पहला नाम फिल्म 'होली' का आता है। साल 1984 को निर्देशक केतन मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, आशुतोष गोवारिकर, राहुल राणाडे, ओम पुरी और दीप्ती नवल जैसे कई कलाकार मौजूद रहे। इस मूवी के जरिए बतौर लीड एक्टर आमिर ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा, हालांकि कई लोगों को ऐसा लगता है कि 1988 में आई 'कयामत से कयामत तक' फिल्म आमिर की डेब्यू फिल्म है।होली में आमिर ने मदन शर्मा का किरदार अदा किया और पहली फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया। दिलचस्प बात ये है कि पहली ही फिल्म होली में आमिर ने लिप लॉक सीन देखकर जमकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि कमर्शियल तौर पर आमिर खान के ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि माना ये जाता है कि एक्टर की इस मूवी से त्योहारों पर फिल्मों के नाम का ट्रेंड शुरू हो गया था।
भैया दूज (Bhaiya Dooj)
रामानंद सागर की 'रामायण' में कैकई का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस पद्मा खन्ना की फिल्म 'भैया दूज' का टाइटल फेस्टिवल पर आधारित है। डायरेक्टर कमर नरवी के निर्देशन में ये मूवी साल 1985 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई।पद्मा खन्ना के अलावा 'भैया दूज' में गौरी खुराना, सुजीत कुमार और राकेश पांडे मुख्य भूमिकाओं में रहे। कमाई के मामले में ये मूवी उतनी अधिक प्रभावशाली नहीं रही।
ये भी पढ़ें- Merry Christmas स्क्रीनिंग में वाइफ Katrina Kaif को किस करते नजर आए Vicky Kaushal