Move to Jagran APP

Katrina Kaif की कथक क्लास की स्टार थीं प्रियंका चोपड़ा, 'टाइगर 3' एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को लेकर किया मजेदार खुलासा

कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उनकी एक्टिंग के साथ ही डांस भी लोगों को काफी पसंद आता है। कटरीना नॉन हिंदी बैकग्राउंड से हैं। ऐसे में करियर की शुरुआत में उन्हें हिंदी बोलने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन अपनी डिक्शन के लिए उन्होंने ढेरों मेहनत की। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी डांसिंग स्किल्स को भी शार्प किया।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 05 Mar 2024 11:19 AM (IST)
Hero Image
कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है। नॉन फिल्मी और नॉन हिंदी बैकग्राउंड से होने के बावजूद वह आज शोबिज इंडस्ट्री की न सिर्फ टॉप क्लास एक्ट्रेस हैं, बल्कि बेस्ट डांसर्स में भी उनकी गिनती होती है। सफलता के शिखर तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था। फिल्म इंडस्ट्री में पांव जमाने के लिए कटरीना ने जी तोड़ मेहनत की।

हाल ही में कटरीना ने अपने संघर्ष के दिनों का खुलासा किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना कभी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और लारा दत्ता (Lara Dutta) के साथ कथक सीखा करती थीं। यह डांस सीखना उनके लिए जितना टफ था, उतना ही चैलेंजिंग भी।  

कटरीना की सीनियर थीं प्रियंका चोपड़ा

कटरीना ने बाताया कि प्रियंका चोपड़ा कथक ट्रेनिंग क्लास में उनकी सीनियर हुआ करती थीं। 'देसी गर्ल' के साथ ही लारा दत्ता भी उस क्लास में कथक सीखने आती थीं। इसी के साथ कटरीना हिंदी सीखने की क्लासेज भी करती थीं। यह एक्ट्रेस के स्ट्रगल के वो दिन थे, जब वह सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रेनिंग पूरी करती थीं। यह सब वह एक छोटे से कमरे में करती थीं, जहां एसी नहीं हुआ करता था। यानी भरी गर्मी में कटरीना बॉलीवुड के लिए ट्रेनिंग लेती थीं।

'बचना ऐ हसीनो' से कट गया था रोल

इसी के साथ कटरीना ने ये भी बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'बचना ऐ हसीनो' में भी काम किया था। स्क्रिप्ट के अनुसार, वह फिल्म में एक्टर की चौथी गर्लफ्रेंड थीं, लेकिन रिलीज से ऐन मौके पर उनका रोल काट दिया गया था और इस तरह से 'बचना ऐ हसीनो' उनकी होकर भी न हो सकी। फिल्म को 'पठान' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था।

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi ने Kangana Ranaut को नेपोटिज्म के दावे पर दिया मुंहतोड़ जवाब, ड्रग्स वाली बात का बताया सच