'अंदर ही अंदर घबराहट हो रही थी ...', Kabir Khan की इस फिल्म को साइन करते हुए Katrina Kaif नहीं थीं खुश
Katrina Kaif को इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं। 2003 में फिल्म बूम से अपना करियर शुरू करने वाली कटरीना कैफ ने अपनी मेहनत से आज इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में करने वालीं बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस ने बताया कि कबीर खान की 2009 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म को साइन करने से पहले उन्हें घबराहट हो रही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की उन हसीनाओं से में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सुपरस्टारडम हासिल किया है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी कटरीना फैंस चर्चा में रहती हैं।
कटरीना कैफ की गिनती आज के समय में भले ही सुपरस्टार्स एक्ट्रेस में हो रही हो, लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। कुछ दिनों पहले ही कटरीना ने बताया था कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'बचना है हसीनों' से जब उनका रोल कटा था, तो उन्हें काफी बुरा लगा था।
अब हाल ही में बॉलीवुड की टाइग्रेस कटरीना ने बताया कि कबीर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म का जब उन्हें ऑफर आया था तो वह कुछ खास खुश नहीं थीं। एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह भी बताई।
यशराज ने कटरीना कैफ को ऑफर की थी ये फिल्म
कटरीना कैफ ने अपने करियर में एक था टाइगर से लेकर सिंह इज किंग और राजनीति जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन्ही फिल्मों में से एक है साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'न्यूयॉर्क', जिसमें कटरीना कैफ के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif की कथक क्लास की स्टार थीं प्रियंका चोपड़ा, 'टाइगर 3' एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को लेकर किया मजेदार खुलासा
बचना है हसीनों से निकालने के बाद जब कटरीना कैफ को यशराज ने फिल्म न्यू यॉर्क ऑफर की थी, तो एक्ट्रेस उससे खुश नहीं थी, इसकी वजह थें निर्देशक कबीर खान। मिड डे से खास बातचीत में कटरीना कैफ ने बताया कि वह एक लंबे समय से यशराज की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थीं, ऐसे में जब 'बचना है हसीनों' के बाद उन्हें न्यूयॉर्क ऑफर हुई, तो वह थोड़ी निराशा हो गयी थीं।
कबीर खान को लेकर ये था कटरीना कैफ का नजरिया
कटरीना कैफ ने कहा,रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कटरीना कैफ 'न्यूयॉर्क' को लेकर थोड़ी उदास हो रही थीं, तो उस वक्त सलमान खान (Salman Khan) वह शख्स थें, जिन्होंने इस फिल्म को करने के लिए एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया था।यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor-दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म से काटा गया था Katrina Kaif का रोल, खुद बताई पूरी कहानी"जब मैंने पहली बार फिल्म के बारे में सुना था, तो मुझे लगा था कि कोई छोटा मोटा रोल होगा, जिसमें आर्ट वर्क ज्यादा होगा, कोई गाने कोई डांस नहीं होगा। मुझे लगता था कि कबीर खान डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं। बचना ए हसीनों जैसी फिल्म से मुझे निकालने के बाद, उन्होंने मुझे न्यूयॉर्क जैसी आर्ट फिल्म ऑफर की थी। इस बात से मैं ज्यादा खुश नहीं थी। मेरे वक्त मैं काफी चिंतित थी"।