Katrina Kaif के लिए दर्द भरा था Tiger 3 का ट्रेनिंग सेशन, BTS वीडियो शेयर कर दिखाई 'कड़ी मेहनत' की झलक
Katrina Kaif Training Session Video अभिनेत्री कटरीना कैफ एक बार फिर टाइगर 3 में अपने एक्शन सींस से धमाल मचाने वाली हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज के जरिए दिखाया है कि उन्होंने फिल्म में एक्शन सीन फिल्माने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की थी। कई बार वह थक गईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। देखिए उनके वीडियोज।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 06 Nov 2023 01:23 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Katrina Kaif Video: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक है। सलमान खान (Salman Khan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा लोग बी-टाउन की हसीना कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक्शन अवतार देखने के लिए बेताब भी हैं।
कटरीना कैफ के ट्रेनिंग सेशन का वीडियो आया सामने
हाल ही में, 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें जारा उर्फ कटरीना कैफ ने अपने टॉवल फाइटिंग सींस से फैंस का दिल जीत लिया था। सलमान और इमरान को छोड़ लोग कटरीना की तारीफों के कसीदे पढ़ने लगे थे। हाल ही में, कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर कर दिखाया है कि एक्शन सींस करने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की थी।
मुश्किल था कटरीना कैफ का ट्रेनिंग सेशन
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियोज शेयर कर अपनी कठिन ट्रेनिंग जर्नी की झलक दिखाई है। वीडियोज में अभिनेत्री को जिम में कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है। कटरीना ने 'टाइगर 3' से टॉवल सीन की फोटो भी शेयर की है। इन वीडियोज और तस्वीर के जरिए कटरीना ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन पर क्या बीती। उन्हें लगता था कि वह युद्ध के लिए जा रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Tiger 3: सलमान खान की टाइगर 3 से पहले मेकर्स ने फैंस के सामने रखा ये बंपर ऑफर, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप
कटरीना कैफ के शरीर में हो जाता था दर्द
कटरीना ने अपनी कठिन ट्रेनिंग जर्नी को लेकर कहा, "जब टाइगर का समय आता है, तो यह मेरे लिए मेरी लिमिट्स को पुश करना, मेरी सहनशक्ति का टेस्ट करना और उस ताकत को खोजना है। किसी ने एक बार मुझसे कहा था, 'दर्द सिर्फ एक अनुभूति है'। इससे डरो मत, दर्द से भागो मत।"कटरीना कैफ ने आगे कहा, "कई दिनों से मैं बहुत थकी हुई थी। इस बार यह अलग महसूस हुआ, उससे भी ज्यादा कठिन। मेरे शरीर में दर्द था, लेकिन मैं खुद से कहती थी कि इसे चैलेंज की तरह लो और देखो आज मैं इसका सामना कर सकती हूं। ट्रेनिंग के दौरान हमने एक ऑल्टर इगो क्रिएट किया। इसलिए भले ही मैं थक गई, लेकिन वह (जोया) नहीं थकी थी। वह युद्ध के लिए जा रही थी।"