Katrina Kaif को जब फिल्म 'साया' से एक शॉट के बाद दिया गया था निकाल, करियर खत्म होने के लगने लगे थे आसार
Katrina Kaif Saaya Film कटरीना कैफ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करती है। अब उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने कहा है कि फिल्म साया के लिए पहले शॉट के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 21 Oct 2022 09:21 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif Saaya Film: कटरीना कैफ ने एक फिल्म साइन की थी साया। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे थे। हालांकि फिल्म का एक सीन करने के बाद ही उन्हें बाहर निकाल दिया गया था।
कटरीना कैफ ने रिजेक्शन फेस करने के बारे में बात कर रही थी
कटरीना कैफ दरअसल एक इंटरव्यू में रिजेक्शन फेस करने के बारे में बात कर रही थी। उन्हें फिल्म साया में रिप्लेस करने के बाद ऐसा लगा था मानों उनका करियर खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि एक शॉट के बाद ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। उनसे यह भी कहा गया कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती और वह कुछ नहीं कर पाएंगी। इसके बाद कटरीना कैफ रोने लगी थी।
यह भी पढ़ें: Disha Patani ने लेपर्ड प्रिंटेड बिकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट, ट्रोल्स ने कहा- एक्टिंग के अलावा...
कटरीना कैफ से यह भी कहा गया कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती
साया एक सुपरनैचुरल फैंटसी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी। यह फिल्म सन 2003 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। यह सन 2002 में आई हॉलीवुड फिल्म ड्रैगनफ्लाई की रीमेक थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, तारा शर्मा, महिमा चौधरी की अहम भूमिका थी। अब एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने कहा है, 'मुझे फिल्म से निकाल दिया गया था या यूं कह लीजिये कि रिप्लेस कर दिया गया था। फिल्म का नाम साया था। यह अनुराग बसु की फिल्म थी। इसमें जॉन अब्राहम और तारा शर्मा थे। एक शॉट में बाद ही ऐसा हुआ था। मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया।'
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan दिवाली पार्टी पर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई चनिया चोली पहने आईं नजर, देखें वायरल तस्वीरें
कटरीना कैफ आगे कहती है, 'सभी को जीवन में रिजेक्शन झेलनी पड़ती है
कटरीना कैफ आगे कहती है, 'सभी को जीवन में रिजेक्शन झेलनी पड़ती है। कलाकारों को तो कुछ ज्यादा ही ना सुनना पड़ता है। आपको एक शक्ति जगानी पड़ती है। कई लोग मुझे मेरे चेहरे पर ही कहते थे कि मैं एक्ट्रेस नहीं बन सकती और मुझ में कुछ भी नहीं है। मुझे रोना भी आता था, रोने से दिल हल्का हो जाता है लेकिन आपको अपने विजन पर काम करना पड़ता है। आपको कड़ा परिश्रम करना पड़ता है।'