Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी परमिशन नहीं..' वोट चोरी कैंपेन में Special Ops की क्लिप लगाने पर भड़के Kay Kay Menon

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    Kay Kay Menon कांग्रेस का वोट चोरी विवाद इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन यह विवाद अब बॉलीवुड एक्टर के के मेनन से भी जुड़ गया है। दरअसल इस वोट चोरी कैंपेन में के के मेनन का एक वीडियो दिखाई दिया। लेकिन के के मेनन अब उस वीडियो की सच्चाई बताई है उन्होंने सफाई दी कि उनका इस कैंपेन से कोई लेना-देना नहीं है।

    Hero Image
    वोट चोरी कैंपेन में के के मेनन का वीडियो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस का वोट चोरी अभियान जोरों पर है, जिसमें झूठे मतदान का आरोप लगाया जा रहा है। अब इस मुद्दे में बॉलीवुड एक्टर के के मेनन की एंट्री हो गई क्योंकि उनका एक वीडियो इस कैंपेन का प्रचार करता हुआ दिखाई दिया। वीडियो को देखकर एक्ट्रेस के फैंस इसी सोच में पड़ गए कि क्या सच में के के मेनन भी इस कैंपेन से जुड़ गए हैं? अब के के मेनन ने खुद सामने आकर इस वीडियो की सच्चाई बता दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले के के मेनन

    एक्टर ने कांग्रेस पार्टी के 'वोट चोरी' अभियान में भागीदारी से इनकार किया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सब उनकी परमिशन के बिना किया गया है। Incindia के सोशल मीडिया पेज पर इस वीडियो को देखने के बाद ये विवाद शुरू हुआ। इस वीडियो में एक्टर कथित चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ अपनी ड्राइव का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kay Kay Menon: रेंट चुकाने के लिए कर ली शादी, थिएटर में हुई थी मुलाकात; पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस है पत्नी

    के के मेनन ने बताया वीडियो का सच

    इस वीडियो के नीचे कई लोगों ने कमेंट करते हुए पूछा कि क्या सच में एक्टर इससे जुड़ गए हैं। अब के के मेनन ने खुद इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'कृपया यह ध्यान दें कि मैंने इस विज्ञापन में काम नहीं किया है। मेरे स्पेशल ऑप्स के प्रमोशन के एक क्लिप उठाकर एडिट करके यहां यूज की गई है। इस क्लिप को मेरी परमिशन के बिना लिया गया है।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने कैंपेन को तेज कर दिया है जिसमें मतदाता हेरफेर का आरोप लगाया गया है, सार्वजनिक सपोर्ट जुटाने के लिए पार्टी ने एक वेबपेज लॉन्च किया है जहां भारत के नागरिक चुनाव आयोग (ईसीआई) को जवाबदेह ठहराने के लिए साइन अप कर सकते हैं और डिजिटल मतदाता रोल की मांग को वापस कर सकते हैं।

    इस बीच कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कथित 'वोट चोरी' के अपने कैंपेन को तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इंडिया ब्लॉक के सांसदों की 'वोट चोरी' के खिलाफ आंदोलन में 'कंधे से कंधा मिलाकर' खड़े होने और 'पूरी ताकत से लड़ने' के लिए सराहना की। एक्स पर एक पोस्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा के लिए है।

    यह भी पढ़ें- Special Ops Season 2: दूसरे सीजन में भी हिम्मत दिखा पाए Kay Kay Menon? OTT पर आते ही दर्शकों ने किया रिव्यू