Move to Jagran APP

KGF Chapter 2 की पहली एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए 'अधीरा' संजय दत्त, याद आयीं शूटिंग के वक्त की निजी चुनौतियां

KGF Chapter 2 केजीएफ चैप्टर 2 पिछले साल रिलीज हुई थी और कन्नड़ सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म में यश ने रॉकी का लीड रोल निभाया था जबकि संजय दत्त विलेन अधीरा के किरदार में नजर आये थे।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 14 Apr 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
KGF Chapter 2 Adhira Sanjay Dutt Recalls His Cancer Days. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। कन्नड़ सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज को एक साल पूरा हो गया है। फिल्म पिछले साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुंची थी। 'केजीएफ 2' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 434 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

'केजीएफ 2' की रिलीज के साथ यश और रॉकी का खुमार पूरे देश पर छा गया था। उनके जैसे कपड़े, हेयरस्टाइल और लुक अपनाने की होड़ लग गयी थी। फिल्म ने देखते ही देखते युवाओं को गिरफ्त में ले लिया था। वहीं, फिल्म में उनके एक्शन और स्टंट को खूब सराहा गया था। 

संजय दत्त ने लिखा इमोशनल नोट, यश को बताया भाई

केजीएफ चैप्टर 2 की पहली एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने भी एक इमोशनल नोट लिखकर फिल्म में शूटिंग के दिनों को याद किया है। जिस वक्त संजय इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था।

इंस्टाग्राम पर साझा किये गये नोट में उन्होंने लिखा- ''केजीएफ चैप्टर 2 मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा है। जैसा कि आप में से कुछ लोग जानते हैं, इस दौरान मैं व्यक्तिगत चुनौतियों से गुजर रहा था और आगे का रास्ता बेहद मुश्किल लग रहा था। संजय दत्त ने नोट में यश को अपना भाई बताते हुए फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है।''

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

उन्होंंने लिखा- ''अब फिल्म ने एक साल पूरा कर लिया है, मैं उस प्यार और प्रशंसा से अभिभूत हूं, जो आपने मुझे दी। आपका साथ मेरे लिए ड्राइविंग फोर्स रहा है। इसके लिए आपका जितना शुक्रिया अदा किया जाए, कम है।'' 

3 मिनट में देखिए रॉकी के जबरदस्त फाइटिंग सींस

केजीएफ चैप्टर 2 की पहली एनिवर्सरी पर निर्माता कम्पनी होम्बले फिल्म्स ने 3 मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें केजीएफ 2 के लीड कैरेक्टर रॉकी के धुआंधार एक्शन की कुछ झलकियां दिखाकर फिल्म की यादें ताजा की गयी हैं। इस वीडियो को मॉन्स्टर कट नाम दिया गया है। 

कोलर गोल्ड माइंस की पृष्ठभूमि में दिखायी गयी इस कहानी का लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था। कन्नड़ सिनेमा के लोकप्रिय सितारे यश ने रॉकी नाम का किरदार निभाया था। संजय दत्त खलनायक अधीरा के किरदार में थे, वहीं रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभायी थी।