Khatron Ke Khiladi 13 में स्टंट करने के बाद वापिस लौटे शिव ठाकरे, बारिश में पैपराजी के साथ मस्ती करते आए नजर
Khatron Ke Khiladi 13 contestant Shiv Thakare बिग बॉस फेम शिव ठाकरे के फैंस उनके अगले शो खतरों के खिलाड़ी 13 का इंतजार कर रहे हैं। शिव भी अपने नए शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच वो मुंबई में मस्ती करते हुए स्पॉट हुए। पैपराजी के साथ बात करते हुए शिव ठाकरे खूब मस्ती की। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 07 Jul 2023 04:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13 contestant Shiv Thakare: बिग बॉस 16 से स्टार बने शिव ठाकरे इन दिनों अपने अगले शो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले कई दिनों से शिव खतरों के खिलाड़ी 13 से अपनी अपडेट शेयर कर रहे थे। वहीं, अब वो मुंबई में स्पॉट हुए।
खतरों के खिलाड़ी 13 में 14 सेलेब्स ने हिस्सा लिया है। शिव ठाकरे समेत ये सभी शो की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन गए हुए थे। जहां से कंटेस्टेंट्स अपनी कई अपडेट शेयर कर रहे थे। इनमें कभी सेट पर मस्ती करते हुए तो कभी टास्क के दौरान घायल होने की अपडेट सामने आती थी।
मुंबई लौटे शिव
वहीं, अब खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग खत्म हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट मुंबई लौट आए हैं। इनमें शिव ठाकरे का नाम भी शामिल है। केप टाउन से वापिस आए शिव हाल ही में पैपराजी के साथ बारिश में मस्ती करते हुए दिखाई दिए।पैप्स के साथ की मस्ती
दरअसल, शिव ठाकरे कहीं जा रहे थे। इस बीच पैपराजी की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने शिव को घेर लिया। बारिश से बचने के लिए शिव छाता लिए हुए नजर आए। इस बीच पैप्स ने उनसे मजाक किया तो तपाक से शिव ने भी जबाव दिया और कहा- यहां तक मैं पानी में डूबते हुए आया हूं। शिव की बाते सुन पैपराजी की भी हंसी छूट गई।
View this post on Instagram
शो में शामिल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
खतरों के खिलाड़ी 13 में टीवी और फिल्म से जुड़े 14 सेलेब्स ने हिस्सा लिया है। शो की शूटिंग फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में चल रही है। केकेके 13 में अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मौफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स ने हिस्सा लिया है। शो के प्रीमियर की बात करें तो ये 15 जुलाई के आसपास शुरू हो सकता है।