Ganesh Chaturthi 2023: शादी के बाद कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनाई पहली गणेश चतुर्थी, देखें वीडियो
Ganesh Chaturthi 2023 आज देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। बॉलीवुड सेलेब्स के घर में भी जोर-शोर से गणपति बप्पा का स्वागत किया गया और इस त्योहार को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के बाद पहली गणेश चतुर्थी खास अंदाज में मनाई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 19 Sep 2023 07:54 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani Sidharth Malhotra First Ganesh Chaturthi 2023: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बी-टाउन के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं। करीब दो साल तक गुपचुप डेटिंग के बाद कपल ने इसी साल फरवरी में शादी की थी। आज दोनों शादी के बाद पहली गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रहे हैं।
19 सितंबर 2023 को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। बॉलीवुड में भी इस फेस्टिवल की धूम है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर में गणेश चतुर्थी की पूजा भी रखी, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। मलाइका अरोड़ा से लेकर जाह्नवी कपूर तक ने मनीष मल्होत्रा के घर में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: सारा अली खान ने यूं मनाई गणेश चतुर्थी, सलवार-सूट में एक्ट्रेस ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली गणेश चतुर्थी
'शेरशाह' फेम कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बाद अपनी पहली गणेश चतुर्थी मनीष मल्होत्रा के घर पर सेलिब्रेट की गई। दोनों सज-धज कर मनीष मल्होत्रा के घर पर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान कपल बहुत प्यारा लग रहा था।
कियारा आडवाणी आइवरी कलर के लहंगा-चोली में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने हैवी लहंगे के साथ न के बराबर ज्वेलरी पहनी थी। मेकअप भी उन्होंने कम से कम रखा था। खुले बाल और सादगी ने कियारा आडवाणी के नूर को और बढ़ा दिया। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा व्हाइट कुर्ता-पायजामा में डैपर लग रहे थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी
सिड और कियारा की पहली मुलाकात 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान ही उन्हें प्यार हुआ था। कपल ने अपने रिश्ते को काफी समय तक सीक्रेट रखा था। 7 फरवरी 2023 को शादी करके अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी और तब से दोनों बेझिझक अपने प्यार का इजहार करते हैं।