Move to Jagran APP

Kiara Advani सिद्धार्थ मल्होत्रा के सामने मंडप में 'रांझा' पर लेना चाहती थी एंट्री, गाने में किया गया बदलाव

Kiara Advani Wedding Song Ranjha सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 तारीख को दोस्तों और परिवारों की उपस्थिति में शादी कर ली है। इस अवसर पर करण जौहर भी काफी भावुक नजर आए। अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 10 Feb 2023 07:09 PM (IST)
Hero Image
Kiara Advani Wedding Song Ranjha: Kiara Advani Wedding video
नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani Wedding Song Ranjha: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को शादी कर ली है। अब शादी के बाद की कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। वहीं, शादी से जुड़ी कई नई जानकारियां भी सामने आ रही है। एक जानकारी के अनुसार कियारा आडवाणी जब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फेरे लेने के लिए मंडप में आई, तब उनकी फिल्म शेरशाह का सुपरहिट गाना रांझा प्ले किया गया था।

रांझा गाने की डिमांड कियारा आडवाणी ने खुद की थी 

इस गाने की डिमांड कियारा आडवाणी ने खुद की थी। इतना ही नहीं, उनके कहने पर गाने में कुछ बदलाव भी किए गए थे। जारी की गए वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा आडवाणी का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

यह भी पढ़ें: 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे को किस करते हैं

कियारा आडवाणी पिंक कलर का जोड़ा पहनकर काफी खूबसूरती से वॉक करती हुई आती है। इसके बाद दोनों फेरे लेते हैं और अंत में एक-दूसरे को किस करते हैं। इस दौरान शेरशाह फिल्म का गाना रांझा प्ले हो रहा है। यह गाना इस वीडियो पर चार चांद लगा रहा है। दोनों की लव स्टोरी पर्दे पर जितनी खूबसूरत थी, असल जीवन में भी उतनी ही खूबसूरत लग रही है।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

यह भी पढ़ें: 

कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास रांझा गाने पर जाना चाहती थी

अब नई जानकारी के अनुसार कियारा आडवाणी की मांग थी कि वह जब मंडप में आए, तब यह गाना बैकग्राउंड में प्ले हो। इस बारे में शादी शूट करने वाले ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया। उन्होंने लिखा है, 'बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने प्यार को पूरी दुनिया से बांटना चाहते हैं। कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास रांझा गाने पर जाना चाहती थी। मैंने उनसे कहा कि यह सैड सॉन्ग है। इस पर कियारा आडवाणी ने कहा लेकिन यह हमारा गाना है। इसके बाद हमने इस गाने के बोल दोबारा से लिखें और इसे सिचुएशन के अनुसार फिट किया। सभी को यह काफी पसंद आया।