बेटे आजाद के जन्म से पहले Kiran Rao को कई बार झेलना पड़ा मिसकैरेज का दर्द, Aamir Khan की एक्स वाइफ ने सुनाई आपबीती
बॉलीवुड सुपरस्टार Aamir Khan की एक्स वाइफ किरण फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। बतौर फिल्ममेकर किरण हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में फिल्म लापता लेडीज को लेकर उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी है। इस बीच अब अब किरण ने बेटे आजाद खान के जन्म से पहले अपने मिसकैरेज की दर्दभरी कहानी को सुनाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी एक्स वाइफ किरण राव को अलग हुए काफी समय हो गया है। किरण अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अक्सर निजी लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) के निर्देशक के तौर पर वाहवाही लूटने वालीं किरण ने एक बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने बताया है कि बेटे आजाद खान के जन्म से पहले कई बार उन्हें मिसकैरेज के दर्द से गुजरना पड़ा था। आइए जानते हैं कि किरण राव (Kiran Rao) की मां बनने की जर्नी कैसी रही।
मां बनने के लिए काफी संघर्ष से गुजरीं हैं किरण राव
शादी के बाद हर महिला के सपना होता है कि वह एक बच्चे की मां बने। सुपरस्टार आमिर खान के साथ शादी के बाद किरण राव ने भी ये सपना देखा। लेकिन इसके लिए उन्हें काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा। हाल ही में किरण ने जूम को दिए इंटरव्यू में मां बनने की अपनी आपबीती को सुनाया है।
लापता लेडीज निर्देशक किरण राव ने बताया- हम फिल्म धोबीघाट की तैयारी में थे, जब बेटे आजाद खान का जन्म हुआ। हमने सरोगेसी की मदद ली, जिसके चलते मैं और आमिर माता-पिता बन सके। इसकी बड़ी वजह ये थी की मेरे काफी मिसकैरेज हुए थे और मैं बार-बार बेबी कंसीव करने में असमर्थ रह रही थी।
जिसकी वजह से मेरी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा। 5 साल तक मैंने काफी दर्द झेला और बड़ी मुश्किलों के बाद मुझे मां बनने के सुख मिला, फिर चाहे वो बेशक सरोगेसी की सहायता से क्यों न मिला हो।