Kishore Kumar Death Anniversary: जानिए क्यों रिलीज नहीं हुई किशोर कुमार की फिल्म 'बेगुनाह', ये थी बड़ी वजह
Kishore Kumar Death Anniversary हिंदी सिनेमा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता और सिंगर किशोर कुमार को शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो नहीं जनता हो। वह अपनी गायिकी और एक्टिंग की वजह से आज भी फैंस के दिलों में राज करते हैं। साल 1957 में आई उनकी फिल्म बेगुनाह रिलीज नहीं हुई थी। इसके साथ ही अदालत ने उसके प्रिंट भी नष्ट करवा दिए थे।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:40 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kishore Kumar Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर किशोर कुमार आज भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन वह अपनी आवाज और एक्टिंग से आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं। कल यानी 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि उनकी फिल्म बेगुनाह रिलीज क्यों नहीं हुई थी।
क्यों मिला सभी प्रिंटों को नष्ट करने का आदेश
किशोर कुमार की साल 1957 में बनी फिल्म 'बेगुनाह' अमेरिकन कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ विवादों में घिर गई। इस फिल्म पर आरोप लगाए गए कि यह उनकी 1954 की फिल्म 'नॉक ऑन वुड' की नकल थी। अमेरिकी फिल्म के निर्माताओं ने भारतीय निर्माताओं पर मुकदमा दायर किया और जीत गए। इसलिए मुंबई हाई कोर्ट ने इस फिल्म की सभी प्रतियों को नष्ट करने का आदेश दे दिया था।
यह भी पढ़ें: Kishore Kumar को याद कर आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज में गाया 'ड्रीम गर्ल' गाना, वीडियो वायरल
2020 में मिली बेगुनाह की रील
इसके बाद नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को किशोर कुमार स्टारर फिल्म ‘बेगुनाह’ की रील मिली, जिसे सालों पहले मुंबई हाईकोर्ट ने नष्ट करने का आदेश दिया था। 2020 में मिली उस दुर्लभ क्लिप में संगीतकार जयकिशन पियानो बजाते हुए और शकीला डांस कर रही हैं। इसके साथ ही प्लेबैक सिंगर मुकेश को ऐ प्यासे दिल बेजुबान गाना गाते हुए दिखाया गया है।
60 से 70 मिनट की है रील
एनएफएआई के डायरेक्टर प्रकाश मगदूम ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि कई सालों तक बहुत से लोगों ने इस फिल्म की रील को खोजने का प्रयास किया और यह हमारे पास भी नहीं थी, तो हमने भी इसे ढूंढ़ना शुरू कर दिया। फिल्म के सारे प्रिंट नष्ट हो चुके थे, लेकिन मुझे यकीन था कि कुछ तो कहीं न कहीं बचे हुए होंगे।
हमें यह रील सिनेमा प्रेमियों की वजह से मिली है। हमारे पास इस फिल्म की 16 एमएम की दो रील हैं, जो लगभग 60 से 70 मिनट की हैं। इसकी दूसरी रील में वह गाना है, जिसमें जयकिशन पियानो बजा रहे हैं और शकीला डांस कर रही हैं। रील की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन गाना ठीक-ठाक हालत में था।यह भी पढ़ें: Kishore Kumar Birth Anniversary: किशोर कुमार की 10 फिल्में, जो हैं उनके अभिनय की मिसाल, आपने कितनी देखीं?