Move to Jagran APP

KBKJ: एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं सलमान खान की KBKJ के डायरेक्टर फरहाद सामजी, इन फिल्मों से मिली पहचान

Kisi ka Bhai kisi ki Jaan director Farhad Samji सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने फिल्म बोल बच्चन से बतौर सोलो निर्देशक शुरुआत की थी। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज में एक्टिंग भी की है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 17 Apr 2023 04:20 PM (IST)
Hero Image
kisi ka bhai kisi ki jaan director Farhad Samji starts acting with web series pop kaun
नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म को लेकर काफी चर्चा चल रही है क्योंकि इसकी स्टारकास्ट लंबी चौड़ी है और इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। डायरेक्टर साहब फिलहाल सोशल मीडिया पर छाए हुए है , लोग उनके निर्देशन पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 का डायरेक्शन किसी और को सौंप दिया जाए।

'किसी का भाई किसी की जान' के डायरेक्टर है फरहाद सामजी

सोशल मीडिया पर बकायदा कैंपेन चलाया गया कि कुछ भी करके हेरा फेरी से फरहाद का पत्ता साफ कर दिया दाए। 'हेरा फेरी 3 से फरहाद सामजी को हटाओ' को काफी दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। आपको याद दिला दें कि हाल ही में आई वेब सीरीज पॉप कौन को भी इन्होंने ही डायरेक्टर किया है। लोगों को सीरीज में हंसी थोड़ी कम आई, ज्यादातर कहा कहना था कि कुणाल खेमू स्टारर इस सीरीज में व्हाट्सएप जोक्स की भरमार थी।

सलमान खान ने की थी शिफारिश

आपको बता दें कि फरहाद सामजी कोई नए डायरेक्टर नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में इनका करियर 20 साल पुराना है। इन्होंने 2002 में अपने भाई साजिद सामजी के साथ एक गीतकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। फिल्म हम किसीसे कम नहीं (2002) के लिए गाने लिखे थे। इसके बाद बोल बच्चन (2012) का टाइटल ट्रैक भी इन्होंने ही लिखा था। कहा जाता है कि फरहाद और साजिद की जोड़ी की सिफारिश सबसे पहले सलमान खान ने निर्देशक डेविड धवन से की, उन्होंने बाद में उन्हें हम किसी से कम नहीं के लिए गीतकार के रूप में चुना।

बोल बच्चन के लिखे थे डायलॉग्स

इस बाद फरहाद सामजी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) जैसी फिल्मों के लिए गीत भी लिखे। उन्होंने फिल्म शिव (2006) के लिए संवाद लिखे। उसके बाद, उन्होंने गोलमाल रिटर्न्स (2008), गोलमाल 3 (2010), रेडी (2011), बोल बच्चन (2012) जैसी फिल्मों के लिए भी डायलॉग राइटिंग की।

हाउसफुल 4 का किया डायरेक्शन

फरहाद सामजी चेन्नई एक्सप्रेस (2013) जैसी फिल्मों के लिए स्क्रीन प्ले लिखा था। अपने भाई के साथ मिलकर डायरेक्शन का खाता फिल्म साल 2014 में आई फिल्म एंटरटेनमेंट से खोला। उन्होंने दिलवाले (2015) और सिम्बा (2018) के लिए भी पटकथा लिखी थी। अगर बात सोलो डायरेक्टेड की जाए तो इन्होंने बेबी कम ना (2018), हाउसफुल 4 (2019) जैसी फिल्में दी है।

हेरा फेरी 3 के लिए हो रहे ट्रोल

डायरेक्टर के तौर पर उनकी आने वाली फिल्में हैं हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3। तो वहीं एंटरटेनमेंट और हाउसफुल 3, हाउसफुल 4 भी इन्होंने ही डायरेक्ट की थी। फिलहाल फरहाद किसी का भाई किसी की जान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो कि वीरम् का हिंदी रीमेक है।