KK Birth Anniversary: सिंगिंग ही नहीं डांसिंग में भी एक्सपर्ट थे केके, दिल्ली यूनिवर्सिटी में जीते थे अवॉर्ड्स
KK Birth Anniversary बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर सिंह और सिंगर केके बेहद पुराने दोस्त थे। दोनों एक- दूसरे को दिल्ली यूनिवर्सिटी के वक्त से जानते थे। यहां तक कि केके ने ही कबीर खान को मुंबई शिफ्ट होने के लिए इंस्पायर किया था। अब सिंगर की बर्थ एनिवर्सरी पर कबीर खान ने उनके साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों को याद किया।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 23 Aug 2023 01:43 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। KK Birth Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके की 23 अगस्त को पहली बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में सिंगर एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में आ गए हैं। केके के गाए गानों ने उनकी यादें एक बार फिर ताजा कर दी है। इस बीच केके के दोस्त और डायरेक्टर कबीर खान ने उनके साथ बिताए अपनी दोस्ती के दिनों की यादें ताजा कीं।
कबीर खान ने केके से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई। उन्होंने मिड डे के साथ बातचीत में खुलासा किया कि केके एक अच्छे सिंगर होने के साथ- साथ एक काबिल डांसर भी थे। कबीर खान और केके एक दूसरे को दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के वक्त से जानते थे। ऐसे में उन्होंने कई अच्छे और बुरे पल साथ बिताए।
कबीर और केके ने जीते थे कई डांसिंग कॉम्पीटीशन
कबीर खान ने बताया कि उन्होंने और केके ने दिल्ली विश्वविद्यालय में कई डांस कॉम्पिटिशन जीते थे। उन्होंने कहा, "केके, जूलियस पैकियम के साथ एक म्यूजिक बैंड ब्लिट्जक्रेग का हिस्सा थे, जो अभी भी मेरी फिल्मों के लिए बैकग्राउंड स्कोर करते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि केके और मैं एक डांस ग्रुप का हिस्सा थे और साथ में कई कॉम्पिटिशन जीते थे।"इस आदत के लिए छेड़ते थे दोस्त
कबीर खान ने केके की एक आदत के बारे में भी बताया, जो कई बार वो स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान भी करते थे। दरअसल, केके अपनी परफॉर्मेंस के दौरान अक्सर काला चश्मा पहने हुए नजर आते थे। केके की इस आदत के बारे में बताते हुए कबीर खान ने आगे कहा, "वो रात में भी अपना ट्रेडमार्क काला चश्मा पहनते थे और हम उन्हें चिढ़ाते थे। मैं जानता हूं कि जब किसी का निधन हो जाता है तो यह कहना घिसी-पिटी बात है कि 'वो एक अच्छा इंसान था' लेकिन इस मामले में ये बिल्कुल सच है! वो हमेशा मुस्कुराते रहते थे और बहुत ही सौम्य स्वभाव के थे।"अचानक हुआ केके का निधन
बीते साल 31 मई को कोलकाता में कार्डियक अरेस्ट के कारण महज 53 साल की उम्र में केके का निधन हो गया था। वहां वो एक कॉलेज के कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने गए थे। केके के नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और गुजराती जैसी भाषाओं में गाने गाए।