Dev Anand Birth Anniversary 2023: एक्टिंग के अलावा पढ़ाई में भी अव्वल थे देव आनंद, जानिए एजुकेशन डिटेल्स
Dev Anand Education Qualification हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद को भला कौन भूल सकता है। बेशक देव आनंद साहब आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनसे जुड़ी चर्चाएं हमेशा एक नया अनुभव प्रदान करती हैं। 26 सितंबर यानी 100 पहले देव आनंद का जन्म हुआ था। ऐसे में आज देव आनंद की 100वीं सालगिरह पर हर तरफ सुर्खियों का माहौल बना हुआ है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Mon, 25 Sep 2023 11:47 AM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: Dev Anand 100th Birth Anniversary Know His Education Qualification Details: लंबे अरसे तक बॉलीवुड में अपनी शानदार फिल्मों और अभिनय से देव आनंद ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। बेशक आज देव आनंद साहब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से कभी भी खत्म होने का नाम नहीं लेते।
26 सितंबर वो तारीख है जब 100 साल पहले हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्म हुआ था। ऐसे में आज बॉलीवुड इंडस्ट्री इस लीजेंडरी कलाकार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। इस बीच देव आनंद स्पेशल में हम आपके लिए उनकी एजुकेशन डिटेल्स की पूरी जानकारी लेकर आए हैं।
अभिनय के अलावा एजुकेशन में भी महारथी थे देव आनंद
देव आनंद अभिनय के मामले में कितने मंजे हुए कलाकार थे, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पढ़ाई के मामले में भी वह काफी अव्वल थे। देश के विभाजन से पहले देव आनंद ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उस दौरान उन्होंने अपनी शिक्षा को नहीं छोड़ा और एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि लगाए रहे।गौर करें देव आनंद की एजुकेशन डिटेल्स की तरफ हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने शुरुआती हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद लाहौर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में देव आनंद ने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने इस कॉलेज से इंग्लिश में बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की थी।
मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते थे देव आनंद
इस इंटरव्यू के दौरान की देव आनंद ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वह आगे भी हायर एजुकेशन करना चाहते थे। एक्टर ने बताया था कि वह इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर यानी एमए की डिग्री हासिल करना चाहते थे। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए अभिनेता की ये ख्वाहिश अधूरी रह गई।
हालांकि जिस तरह से देव आनंद ने अपनी एजुकेशन को लेकर खुलकर बात की थी, उससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'गाइड' फिल्म कलाकार को पढ़ाई से काफी अधिक लगाव था।