जब 'उर्दू प्ले' के कारण Ameesha Patel बनीं 'कहो ना प्यार है' की एक्ट्रेस
Ameesha Patel अमीषा पटेल फिल्म एक्ट्रेस है। वह जल्द कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाती नजर आनेवाली है। अब उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में विस्तार से बात की है। उनके माता-पिता पहले फिल्मों के लिए तैयार नहीं थे।
अमीषा पटेल के माता-पिता की क्या थीं इच्छा?
"राकेश रोशन और मेरे पिता बचपन के दोस्त है। जब मैं 16 साल की थी, तब ऋतिक रोशन के पिता ने मुझे एक कार्यक्रम में डांस करते हुए देख लिया था। इसके बाद उन्होंने मेरे पिता से कहा था कि वह जब अपने बेटे को लॉन्च करेंगे तो वह साथ में मुझे भी लांच करेंगे। तब मेरे पिता ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि मेरी बेटी पढ़ने के लिए अमेरिका जा रही है और फिल्म तो बहुत दूर की बात है।"
अमीषा पटेल को फिल्मों में काम करने की अनुमति कैसे मिली?
अमीषा पटेल आगे कहती है,"इसके बाद पिताजी ने मुझे 4 वर्षों के लिए अमेरिका भेज दिया। अमेरिका में मैंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर वापस आ गई। इसके बाद मैंने माता-पिता के कहे अनुसार एक कंपनी में फाइनेंस का काम किया। हालांकि, मेरा मन नहीं लग रहा था और मैंने एक उर्दू प्ले किया, जिसे देखकर मेरे माता-पिता को विश्वास हो गया कि मैं फिल्मों के लिए ही बनी हूं और उन्होंने मुझे इस फिल्म को करने के लिए सहमति दे दी।"
"मेरे माता-पिता ने एक शर्त भी लगाई कि मैं हमेशा ऐसी फिल्में करूंगी। जिनमें कोई अच्छा बैनर या डायरेक्टर होगा और घरवालों ने मुझे जो वैल्यू सिखाए हैं। मैं उनका पालन करूंगी।"