Sanjeev Kumar Birth Anniversary: 'शोले' के गब्बर बनना चाहते थे संजीव कुमार! जानें फिर कैसे बन गए 'ठाकुर'?
Sanjeev Kumar Birth Anniversary हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार ने कई फिल्मों में अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है। लोग आज भी उन्हें शोले के ठाकुर के रूप में याद करते हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि उन्हें ये किरदार कैसे मिला और पहले ये रोल किसे ऑफर हुआ था? यहां जानिए।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 08 Jul 2023 12:22 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sanjeev Kumar Birth Anniversary: 'ठाकुर न झुक सकता है, ना टूट सकता है, ठाकुर सिर्फ मर सकता है...' इस डायलॉग से तो आप समझ ही गए होंगे कि हम हिंदी सिनेमा के किस दिग्गज सितारे की बात कर रहे हैं। ये डायलॉग है 'शोले' (Sholay) फिल्म के ठाकुर का और इस किरदार को निभाया था संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने।
वही संजीव कुमार, जो कभी स्टेज एक्टर हुआ करते थे और बाद में उन्होंने अपनी काबिलियत, मेहनत और अदाकारी से इंडस्ट्री पर सालों तक राज किया। 9 जुलाई 1938 में जन्मे हरिहर जेठालाल जरीवाला उर्फ संजीव कुमार ने साल 1960 में 'हम हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
इन फिल्मों में दिखाया हुनर
संजीव कुमार ने 'संघर्ष', 'सच्चाई', 'परिचय', 'कोशिश', 'आंधी', 'मौसम' और 'अंगूर' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वह यूं तो सैकड़ों फिल्मों में दिखाई दिए, लेकिन अगर ये कहा जाए कि आज बच्चा-बच्चा उन्हें ठाकुर के किरदार से पहचानता है तो ये गलत नहीं होगा। आइए, जानते हैं कि संजीव कुमार को ये यादगार किरदार कैसे मिला था।क्या गब्बर बनना चाहते थे संजीव कुमार?
साल 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' (Sholay) ने हिंदी सिनेमा में तहलका ला दिया था। फिल्म के डायलॉग से लेकर कहानी और गाने तक, 'शोले' जैसी फिल्म न कभी बनी और शायद ऐसी न कभी बनेगी। इस फिल्म के सभी कैरेक्टर्स जिंदगी भर के लिए दर्शकों के दिल में छा गए। फिल्म में आइकॉनिक रोल ठाकुर का किरदार संजीव कुमार ने निभाया था, लेकिन वह वाकई में ठाकुर बनना नहीं चाहते थे।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीव कुमार को ठाकुर से ज्यादा दिलचस्पी गब्बर के किरदार में थी। वह गब्बर बनना चाहते थे, लेकिन रमेश सिप्पी उन्हें सिर्फ ठाकुर के किरदार में देखते थे। ऐसे में उन्होंने गब्बर के किरदार के लिए अमजद खान (Amjad Khan) को चुना था।