Sushant Singh Rajput Struggle: बीच में छोड़ा कॉलेज, बच्चों को दी ट्यूशन, बैकग्राउंड डांसर से ऐसे बने थे स्टार
Sushant Singh Rajput 3rd Death Anniversary सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी करियर आसान नहीं रहा। बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने खूब पापड़ बेले थे। जानिए दिवंगत अभिनेता की स्ट्रगल स्टोरी।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Wed, 14 Jun 2023 08:42 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput 3rd Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन साल पूरे हो गये है। इन तीन सालों में फैंस और परिवार ने उन्हें कभी यादों से ओझल नहीं होने दिया। कभी सोशल मीडिया तो कभी किसी इवेंट के जरिए उन्हें याद करने का सिलसिला जारी है।
'जन्म कब लेना है और मरना कब है... हम डिसाइड नहीं कर सकते हैं... पर कैसे जीना है... वो हम डिसाइड कर सकते हैं।'
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने ये डायलॉग फिल्म 'दिल बेचारा' में बोला था। भले ही ये सिर्फ एक लाइन हो, लेकिन सुशांत ने रियल लाइफ में कुछ ऐसी ही जिंदगी जी है। पढ़ाई में अव्वल रहे, एक्टिंग में महारत हासिल की और अपने बाकी हॉबीज पर भी ध्यान दिया। अपने सपनों को पूरा करने के लिए सुशांत ने जी जान लगा दी। छोटा-मोटा काम करने में भी कभी शर्म महसूस नहीं की।
सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत से नाम, शोहरत और पैसा कमाया था। आइए आपको सुशांत सिंह राजपूत की जीरो से हीरो बनने की कहानी बताते हैं।
इंजीनियर नहीं बनना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत
21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्णा कुमार सिंह एक हैंडलूम कंपनी में काम करते थे। पटना में शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सुशांत अपने परिवार के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे। बाकी की पढ़ाई उन्होंने यहीं पूर की। फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी, लेकिन सिर्फ अपनी फैमिली के कहने पर। वह कभी भी इंजीनियर नहीं बनना चाहते थे। वह हमेशा से एस्ट्रोनॉट या फिर एयर फोर्स पायलट बनना चाहते थे, लेकिन उनकी फैमिली के उनके लिए कुछ और ही सपने थे।
डांस एकेडमी ने बदली सुशांत की किस्मत!
सुशांत सिंह पढ़ने में बहुत अच्छे थे। उन्होंने फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड जीता था, जिसकी बदौलत उन्हें दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन मिला था। इंजीनियरिंग कॉलेज में जाने के बाद सुशांत ने मन बना लिया था कि यहां वह अपनी किस्मत को बदलेंगे। जब सुशांत इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर में थे, तब वह कुछ बच्चों को ट्यूशन भी दिया करते थे। इससे कमाए पैसों से उन्होंने अपनी पहली बाइक खरीदी थी।Sushant Singh Rajput Photo- Instagramसुशांत सिंह राजपूत थोड़े शर्मीले स्वभाव के थे और खुद का ये नेचर बदलना चाहते थे। एक बार उनके दोस्त ने उन्हें डांस क्लास जॉइन करने की सलाह दी। दिलचस्प बात ये थी कि सुशांत ने डांस क्लास अपने पैशन के लिए नहीं, बल्कि लड़कियों से मिलने के लिए की थी। खैर, सुशांत ने श्यामक डावर की डांस एकेडमी जॉइन की और यहां से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर।