याद है ये बच्चा! 'छोटा अमिताभ' बन खूब कमाई शोहरत, एक्टिंग को अचानक कहा अलविदा, जानें- अब कहां है मास्टर बिट्टू?
मास्टर बिट्टू के स्क्रीन नाम से पहचान वाले इस चाइल्ड एक्टर का असली नाम है विशाल देसाई। उस दौर में तकरीबन हर दूसरी फिल्म में मास्टर बिट्टू को चाइल्ड एक्टर के किरदार में नजर आते थे। मास्टर बिट्टू को सबसे ज्यादा पहचान अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाने के लिए मिली। 70 के दशक में मास्टर बिट्टू ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70, 80 और 90 के दशक में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। तीनों सुपरस्टार्स ने यादगार फिल्में दीं। यहां तक कि इनके बचपन का किरदार निभाने वाले एक्टर्स ने भी शोहरत की बुलंदियों छुई। ऐसे ही एक बाल कलाकार थे मास्टर बिट्टू। जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कई आइकॉनिक किरदार निभाए।
मास्टर बिट्टू को सबसे ज्यादा पहचान अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाने के लिए मिली। 70 के दशक में मास्टर बिट्टू ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़ें- 'शोले' के सेट पर धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन पर गुस्से में चला दी थी असली गोली, बाल- बाल बचे थे बिग बी
किन फिल्मों से कमाई शोहरत ?
मास्टर बिट्टू के स्क्रीन नाम से पहचान वाले इस चाइल्ड एक्टर का असली नाम है विशाल देसाई। उस दौर में तकरीबन हर दूसरी फिल्म में मास्टर बिट्टू को चाइल्ड एक्टर के किरदार में नजर आते थे। मास्टर बिट्टू ने याराना, अनोखा बंधन, अपनापन, चुपके चुपके और अमर अकबर एंथोनी समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहें।
क्यों छोड़ी एक्टिंग की राह ?
मास्टर बिट्टू ने फिल्म आखिरी संघर्ष में भी चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था। ये उनकी आखिरी फिल्म बन गई। इसके बाद मास्टर बिट्टू ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। बाल कलाकार के तौर पर मास्टर बिट्टू ने खूब लोकप्रियता कमाई, लेकिन बड़े होने के बाद जब वो काम की तलाश में निकले में, तो ये पहले जितना आसान नहीं रह गया था।