साहो और राधे श्याम के फ्लॉप होने के बाद अब Adipurush के साथ प्रभास की साख भी दांव पर
Why Adipurush Is Crucial To Prabhas आदिपुरुष फिल्म में प्रभास राघव की भूमिका में है। सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। वहीं कृति सेनन ने जानकी की भूमिका निभाई है। सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।
आदिपुरुष सिनेमाघरों में कब रिलीज हो रही है?
क्या लोग आदिपुरुष रामायण के प्रति प्रेम के कारण भी देखेंगे?
"सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रामायण से बहुत ज्यादा भावनाएं जुड़ी हुई है। बाकी सब कुछ सेकेंडरी है।"
प्रभास की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा व्यवसाय किया है?
हालांकि, यह फिल्म प्रभास के लिए भी एक चुनौती है। इसके पीछे कारण यह है कि प्रभास की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। इसके बावजूद उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय नहीं किया है। इसके चलते, वह कई निर्माताओं के रडार पर भी हैं। 2022 में आई उनकी फिल्म राधे श्याम ने भी अच्छा व्यापार नहीं किया था। वहीं, 2019 में आई फिल्म साहो ने भी बॉक्स ऑफिस पर 142.95 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। जबकि, यह फिल्म ₹350 करोड़ के बजट में बनाई गई थी। इसी के चलते, उनके लिए यह बहुत आवश्यक है कि फिल्म देखने सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग आएं।प्रभास के लिए आदिपुरुष का चलना क्यों जरूरी है?
इस बारे में बताते हुए तरण आदर्श ने कहा था,"प्रभास के लिए आदिपुरुष का चलना बहुत जरूरी है क्योंकि साहो ने अच्छा व्यापार नहीं किया है। हालांकि, इस फिल्म ने हिंदी सर्किट में अच्छा व्यवसाय किया था लेकिन फिर भी यह जितनी अपेक्षा थी, उतना बिजनेस नहीं कर पाई थी। दूसरी बात राधे श्याम तो फ्लॉप थी। खासकर जब आप बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्में कर चुके हो तो आपसे अपेक्षाएं भी बढ़ जाती है। मैं यह मानता हूं कि आपकी हर फिल्म अच्छी नहीं हो सकती, जैसे हम सचिन तेंदुलकर से यह उम्मीद नहीं लगा सकते कि वह हर बॉल पर सिक्स मारेंगे लेकिन उन्हें फिलहाल एक बड़ी हिट की जरूरत है। जब आपकी फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है, तब आपको अच्छे नंबर देने ही होंगे।"