Move to Jagran APP

अक्षय कुमार हर फ़िल्म में बदल देते हैं हीरोइन, पर इस एक्ट्रेस के लिए बदल डाला नियम

अगले साल रिलीज़ के लिए स्लेटेड गोल्ड में अक्षय कुमार पहली बार मौनी रॉय के अपोज़िट कास्ट किये गये हैं। इस फ़िल्म से मौनी बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sun, 31 Dec 2017 08:33 AM (IST)
Hero Image
अक्षय कुमार हर फ़िल्म में बदल देते हैं हीरोइन, पर इस एक्ट्रेस के लिए बदल डाला नियम
मुंबई। पिछले कुछ सालों में रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार की फ़िल्मों पर अगर ग़ौर करें, तो एक पैटर्न देखने को मिलता है। लगभग हर फ़िल्म में अक्षय एक नई हीरोइन के साथ पेयर अप होते हैं, जो स्टारडम के मामले में उतनी मशहूर नहीं होती, जितने ख़ुद अक्षय हैं। इसके पीछे क्या वजह हो सकती हैं? इस सवाल का जवाब खोजेंगे, पर पहले नज़र डाल लेते हैं उन फ़िल्मों पर, जिनमें अक्षय ने अपनी हीरोइन रिपीट नहीं की।

अगले साल रिलीज़ के लिए स्लेटेड 'गोल्ड' में अक्षय कुमार पहली बार मौनी रॉय के अपोज़िट कास्ट किये गये हैं। इस फ़िल्म से मौनी बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। फ़िल्म भारतीय हॉकी टीम के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत पर आधारित है। फ़िल्म में मौनी उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार 26 जनवरी को आ रहे हैं पगला सुपर हीरो बनकर, देखिए तस्वीर

अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज़ के लिए स्लेटेड 'पैडमैन' में अक्षय कुमार की लीडिंग लेडी राधिका आप्टे हैं। ये दोनों पहली बार साथ आ रहे हैं। आर बाल्की निर्देशित ये एक बायोपिक फ़िल्म है, जो कम क़ीमत के सेनेटरी पैड बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगानंथम पर आधारित है। इस फ़िल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर भी दिखायी देंगी, जो इससे पहले 'थैंक यू' में उनके साथ नज़र आ चुकी हैं। मगर, 'पैडमैन' में सोनम का स्पेशल एपीयरेंस ही बताया जा रहा है, अक्षय के साथ उनकी पेयरिंग नहीं है।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन का अक्टूबर 38 दिन का, अक्षय 30 दिन में बने वक़ील

इस साल की हिट फ़िल्मों में शामिल 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर के साथ नज़र आये, वहीं 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय पहली बार हुमा कुरैशी के साथ देखे गये। 2016 में भी अक्षय की तीन फ़िल्में आईं थीं। साजिद फ़रहाद निर्देशित 'हाउसफुल 3' में वो जैकलीन फर्नांडिस के साथ पेयर्ड अप हुए। जैकलीन के साथ अक्षय की दूसरी फ़िल्म थी। इससे पहले वो उनके साथ 'ब्रदर्स' में पेयर अप हुए थे। राजा कृष्ण मेनन की फ़िल्म 'एयरलिफ़्ट' में निमरत कौर उनकी लीडिंग लेडी बनीं। ये फ़िल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित थी।

यह भी पढ़ें: मानुषी छिल्लर का इंतज़ार कर रहा बॉलीवुड, सलमान ख़ान भी लाइन में

'रुस्तम' में इलियाना डिक्रूज़ के साथ अक्षय की जोड़ी बनी। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित फ़िल्म मशहूर नानावटी केस पर आधारित थी। 2015 में 'ब्रदर्स' के अलावा अक्षय की तीन और फ़िल्में आईं- 'बेबी', 'सिंह इज़ ब्लिंग' और 'गब्बर इज़ बैक' और तीनों में उनके ऑपोज़िट फ़्रेश फेसेज़ ही थे। नीरज पांडेय की 'बेबी' में अक्षय के अपोज़िट मधुरिमा टुली नज़र आयीं। अक्षय फ़िल्म में सीक्रेट एजेंसी के अधिकारी बने थे। प्रभु देवा निर्देशित 'सिंह इज़ ब्लिंग' में एमी जैक्सन पहली बार अक्षय के साथ नज़र आयीं। हिंदी सिनेमा में एमी की ये दूसरी फ़िल्म थी।

'गब्बर इज़ बैक' में श्रुति हासन अक्षय की हीरोइन बनीं। हालांकि कृष निर्देशित इस फ़िल्म में उनकी पत्नी के रोल में करीना कपूर ने गेस्ट एपीयरेंस दी थी। 2011 में रोहित धवन निर्देशित 'देसी बॉयज़' में अक्षय कुमार पहली बार चित्रांगदा सिंह के साथ पेयर अप हुए।

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर समेत 2018 में गदर मचाने आ रहे हैं ये 5 स्टार किड्स

तक़रीबन हर फ़िल्म में एक नए चेहरे के संग काम करने के बारे में जब एक इवेंट में अक्षय से पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था- ''नए चेहरों के साथ काम करने के लिए उन्हें जो बात प्रेरित करती है, वो है बदलाव। अपने करियर को लंबा चलाने के लिए अपने दर्शकों को बांधे रखना ज़रूरी है। जब मैं किसी नई एक्ट्रेस के साथ काम करता हूं तो दर्शकों को ये अंदाज़ा नहीं होता कि उनके साथ फ़िल्म में मेरा कनेक्शन कैसा होगा।''

यह भी पढ़ें: वत्सल-इशिता ही नहीं, इन सेलेब्रिटीज़ की शादियां भी रही हैं सरप्राइज़

एक्ट्रेसेज़ की मौजूदा जनरेशन में सिर्फ़ सोनाक्षी सिन्हा ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ अक्षय ने तीन फ़िल्में 'राउड़ी राठौड़', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' और 'हॉलीडे' में काम किया है। वैसे अक्षय की फ़िल्मों की कामयाबी के रेशो को देखते हुए लगता है कि हीरोइन बदलने की उनकी ये रणनीति काम आ रही है।