Krishna Janmashtami 2024: कल्कि थीम से कान्हा रे तक, इस बार नए गानों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी करिए सेलिब्रेट
कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2024) का रंग हर तरफ दिखने लगा है। मंदिर से लेकर घरों तक कान्हा के जन्मदिन की रौनक नजर आ रही है। इस खास मौके पर कुछ स्पेशल गाने तो बनते हैं। कई पुराने फिल्मी गाने पिछले कई सालों से धूम मचा रहे हैं। इनमें कुछ नए गानों को भी शामिल किया जा सकता है जो खूब पॉपुलर भी हुए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक बार फिर बाजारों में रौनक लग गई है और मंदिरों में सुंदर झांकियां सज गई हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के इस खास मौके पर भक्ति गानों की मांग भी बढ़ गई है। यहां भगवान कृष्ण से जुड़े कुछ ऐसे ही गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो फेस्टिव मूड के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं...
1) कान्हा रे (Kanha Re)
सलीम मर्चेंट और देवी चित्रलेखा की आवाज में ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ये ध्यान खींच रहा है। गाने में वृंदावन के खूबसूरत घाटों को भी दिखाया गया है।
2) कल्कि थीम सॉन्ग (Theme of Kalki)
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने इस साल खूब धूम मचाई। फिल्म की कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है। ऐसे में श्रीकृष्ण का होना लाजिमी है। फिल्म उनके कल्कि अवतार पर आधारित है। ऐसे में कल्कि 2898 एडी में एक गाना उनके लिए तैयार किया है, जिसे कल्कि थीम नाम दिया गया। गाने के हिंदी वर्जन को गौतम भारद्वाज ने गाया है।
यह भी पढ़ें- ओटीटी पर Kalki 2898 AD देखने के बाद लोगों ने किया अरशद को सपोर्ट, बोले- एक्टर ने नहीं कहा कुछ गलत