हीरो को ज्यादा फीस मिलने पर भड़कीं Kriti Sanon, कहा- '10 साल में एक हिट नहीं, फिर भी दस गुना ज्यादा सैलरी'
Kriti Sanon ने बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन की सैलरी में अंतर को लेकर सवाल खड़ा किया है। कृति ने उन एक्टर्स पर तंज कसा है जो 10 साल में एक हिट मूवी भी नहीं दे पाये लेकिन उन्हें फिर भी हीरोइन के मुकाबले ज्यादा फीस दी जाती है। कृति ने एक हालिया इंटरव्यू में भड़ास निकाली है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में हमेशा से हीरो को ज्यादा तवज्जो दी गई है, चाहे बात स्क्रीन स्पेस की हो या फिर फीस की। भले ही आज हीरोइनों की अहमियत में इजाफा हुआ है, लेकिन सैलरी में नहीं। आज भी कई अभिनेत्रियां हीरो के मुकाबले फीस न मिलने पर नाराजगी जाहिर करती हैं। हाल ही में, कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी सवाल उठाया है।
साल 2024 में कृति सेनन ने दो हिट फिल्में दीं। शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में उलझा जिया' ने पहले अच्छा कारोबार किया और फिर वुमन ओरिएंटेड फिल्म 'क्रू' भी थिएटर्स में खूब चली। अब कृति ने एक हालिया इंटरव्यू में सवाल उठाया है कि आखिर क्यों अभिनेताओं को उनसे 10 गुना ज्यादा फीस मिलती है।
एक्टर्स को ज्यादा फीस मिलने पर बरसीं कृति
फिल्म कम्पैनियन के साथ बातचीत में कृति सेनन ने कहा, "आज बिना कोई कारण पेमेंट में अंतर (हीरो और हीरोइन के बीच) बहुत बड़ा है। कभी-कभी बिना कोई कारण, कभी कभी आपको लगता है कि ऐसा नहीं है कि उस शख्स ने 10 साल में कोई एक हिट दी है, फिर भी उसे (एक्टर) 10 गुना ज्यादा फीस मिल रही है।"प्रोड्यूसर्स देते हैं ऐसी सफाई
कृति सेनन ने बताया कि फीस में अंतर को लेकर सवाल उठाने पर प्रोड्यूसर्स किस तरह इसे जस्टिफाई करते हैं। 'आदिपुरुष' एक्ट्रेस ने कहा, "कई बार प्रोड्यूसर्स कहते हैं कि यह रिकवरी है। रिकवरी डिजिटल और सैटेलाइट के जरिए होती है, जो किसी फिल्म के रिलीज होने से पहले हो जाती है।"
उन्होंने आगे कहा, "इससे पहले कि कोई गड़बड़ हो, डिजिटल और सैटेलाइट से बजट निकल जाता है क्योंकि डिजिटल और सैटेलाइट पर लड़की पर आधारित फिल्मों से मेल-सेंट्रिक फिल्में बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म करती हैं। मुझे लगता है कि यही अंतर है।"यह भी पढ़ें- Ranveer Singh और Kriti Sanon ने एक साथ लिया महादेव का आशीर्वाद, काशी विश्वनाथ मंदिर से तस्वीरें वायरल