Move to Jagran APP

Kumar Sanu Crypto Fraud: कुमार सानू को 'मीटिंग' में देख प्रभावित हुई महिला ने 'क्रिप्टोकरेंसी' में गंवाए 40 लाख रुपए!

Kumar Sanu Crypto Fraud फ्रॉड ने महिला से कहा कि कुमार सानू में उनके साथ एनएफटी बनवा रखी हैl महिला को यह भी झांसा दिया कि कंपनी ने मार्केट में यो कॉइन और फास्ट बीएनबी जैसे क्रिप्टोकरेंसी लांच कर रखा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 04:38 PM (IST)
Hero Image
Kumar Sanu Crypto Fraud: कुमार सानू के नाम पर ठगी की गई हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Kumar Sanu Name 40 Lakhs Rs Crypto Fraud: इस वर्ष अप्रैल में रितुपर्णा मोहंती नाम की एक महिला ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनी की मीटिंग में कुमार सानू को देखकर 40 लाख रुपए का निवेश किया था जो कि अब डूब गए हैंl इसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई हैl दरअसल दो फ्रॉड लोगों ने एक बिजनेसवुमन को झांसा देकर 9900 यूएस डॉलर इन्वेस्ट करने का लालच देकर उनसे 40.44 लाख रुपए की रकम ऐंठ ली हैl

दीपू साहू और बिमन दास नामक दो आरोपियों ने उन्हें वादा किया कि वह प्रतिदिन डेढ़ प्रतिशत की दर पर उन्हें रिटर्न देंगे लेकिन इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए का निवेश करना होगाl उन्होंने यह भी कहा कि कुमार सानू उनसे जुड़े हुए हैंl उन्होंने यह भी कहा कि कुमार सानू की एनएफटी जल्द मार्केट में लॉन्च की जाएगीl

रितुपर्णा मोहंती 33 वर्षीय हैं और वह बोरीवली ईस्ट में रहती हैंl इसके अलावा वह मेडिकल सप्लाई का बिजनेस करती हैंl उन्होंने यह भी कहा कि दीपू साहू उनकी कंपनी का पिछले 2 वर्षों से क्लाइंट भी रहा हैl दीपू साहू ने शिकायतकर्ता को इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन कंपनी के बारे में बतायाl इसके अलावा उन्होंने एक जूम मीटिंग भी अटेंड करने के लिए कहाl इस अवसर पर शिकायतकर्ता के अलावा दीपू साहू और विदेशी बिमन दास भी मौजूद थाl जिन्होंने दावा कि वह एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं और उनका हेड ऑफिस ऑस्ट्रेलिया में हैl बिमन दास ने शिकायतकर्ता से कहा कि वे उन्हें प्रतिदिन डेढ़ प्रतिशत की दर से रिटर्न देंगे और उन्हें 50 लाख रुपए का निवेश करना होगाl

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि 13 अप्रैल 2022 को उन्होंने एक और जूम मीटिंग में भाग लियाl इसमें कुमार सानू भी उपस्थित थे लेकिन कुमार सानू ने इस दौरान कुछ भी नहीं कहाl उन्होंने मात्र कुमार सानू की उपस्थिति दर्शाई और फिर एक वीडियो चला दियाl शिकायतकर्ता ने आगे कहा, 'कुमार सानू को देखने को बाद मैंने कंपनी पर विश्वास किया और 40.44 लाख रुपए का निवेश कियाl जब मेरे निवेश की राशि मुझे दिखाई नहीं दी, तब मैंने दीपू साहू से इस बारे में पूछाl उन्होंने मुझे कहा कि जब तक मैं 50 लाख रुपए का निवेश नहीं करूंगी तब तक मुझे राशि दिखाई नहीं दिखाई देगीl कई बार कॉल ऑफ करने के बाद दीपू साहू ने उनसे कहा कि उन्हें पैसा अब वापिस नहीं मिलेगाl' इसके बाद उन्होंने 420, 406 और 34 आईपीसी की धारा के अंतर्गत पुलिस में केस रजिस्टर कराई हैl