Kuttey: अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘कुत्ते’ में अपने किरदार पर की बात, कहा- गेम चेंजर साबित हो सकता है किरदार
Kuttey अर्जुन कपूर और तब्बू अभिनीत फिल्म कुत्ते जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अब अर्जुन कपूर ने फिल्म में अपने पुलिस आधिकारी के किरदार को लेकर बात की है और बताया कि उनका ये किरदार उनके करियर में गेम चेंजर साबित हो सकता है।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 05:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्शन से भरपूर अर्जून कपूर की फिल्म 'कुत्ते' अगले साल लोगों का भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अब अर्जुन कपूर ने फिल्म की रिलीज से पहले अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि पर्दे पर एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरे लिए लकी चार्म है।
मुझे खुशी होगी
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार अर्जुन कपूर ने अपने किरदार के बारे में बोलते हुए कहा, अगर एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरा लकी चार्म है तो मुझे निश्चित रूप से बहुत खुशी होगी।ष संदीप और पिंकी फरार में एक पुलिस वाले का किरदार निभाने पर मुझे लोगों का खूब प्यार मिला था। इसलिए अगर मुझे कुत्ते के किरदार के लिए वहीं सम्मान मिलता है तो मुझे खुशी होगी।
मेरे मन में पुलिस का सम्मान
अभिनेता ने आगे कहा, मुझे लगता है कि एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरे लिए करियर के लिए एक गेम चेंजर हो सकता है। मैं एक छोर पर निलंबित पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, लेकिन मुझे लगता है कि दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वर्दी को अच्छे किरदार में दिखाना चाहिए। क्योंकि हमारे पुलिसकर्मी लगातार बिना शर्त के हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।ऐसी होगी फिल्म की कहानी
आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि एक्ट्रेस तब्बू एक कपर्ट महिला पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में कोंकण सेन शर्मा और नसीरूद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।