Lata Mangeshkar Critical: आईसीयू में लता मंगेशकर, हालत नाजुक, सेलेब्स ने मांगी दुआएं
Lata Mangeshkar Critical स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। लता की हालत स्थित लेकिन गंभीर है।
Lata Mangeshkar Condition Critical Live Updates:
6.30 PM: वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार, लता की हालत नाजुक है। सूत्रों के हवाले से दी गयी ख़बर में बताया गया है कि परिवार फ़िलहाल इस ख़बर को रिवील नहीं करना चाहता, मगर लता जी अभी ख़तरे से बाहर नहीं हैं। वो आईसीयू में हैं और हालत गंभीर है।लोकप्रिय गायिका स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेशकर जी के अस्वस्थता के कारण अस्पताल में भर्ती होने का समाचार प्राप्त हुआ,
आदरणीय लता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ । #LataMangeshkar @mangeshkarlata
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) November 12, 2019
Hope and pray for the speedy recovery of Didi, Lata Mangeshkar who is admitted to Breach Candy Hospital.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) November 12, 2019
संगीतकार अदनाम सामी ने भी लता जी के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।Prayers for @mangeshkarlata who is hospitalised & is reported to be in a critical condition. God give her the strength to come out of this crisis & continue to be in our midst. The nation prays for Bharat Ratna Lata ji, the nightingale of India🙏 pic.twitter.com/n9WKw6Drfw
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 12, 2019
@mangeshkarlata Aadab aur hazaron duayein ke aap fauran achchi hokar sahi salamat ghar aa jayein ..
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 11, 2019
रविवार रात 2 बजे सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। तब से उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। शबाना आजमी ने लता के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्छी होकर घर वापस आ जाएं। वहीं इससे पहले हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दुआ मांगी थी। हेमा ने लिखा, भगवान उन्हें ताकत दें। हाल में मनाया 90वां जन्मदिन28 सितंबर को ही लता ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। बर्थडे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों और लाखों-करोड़ों फैंस ने उन्हें बधाइयां दी थीं। 1000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वाली मंगेशकर को 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।Get well very soon dearest Didi.. Prayers.🙏🙏 #LataMangeshkar
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) November 11, 2019