करीब 2 साल तक सिनेमाघरों में चली थी Kamal Haasan की पहली हिंदी फिल्म, Hollywood में भी कॉपी हुए मूवी के गाने
कमल हासन (Kamal Haasan) का नाम इस वक्त फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस मूवी में वह नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के दौर पर उनका कद काफी बड़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमल ने किस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर किरदार को अमर करने वाले अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) को भला कौन नहीं जानता। साउथ सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर कमल काफी फेमस हैं। लंबे समय से अपनी शानदार मूवीज के दम पर वह दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।
साउथ फिल्मों के अलावा कमल हासन ने हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आलम ये रहा कि उनकी डेब्यू हिंदी फिल्म ने सफलता का नया इतिहास रचा और ये फिल्म सिनेमाघरों में करीब 2 साल तक चली। आइए आज हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से में कमल की पहली बॉलीवुड फिल्म 'एक दूजे के लिए'(Ek Duuje Ke Liye) से जुड़े अनसुने किस्से जानते हैं।
एक दूजे के लिए फिल्म से कमल ने किया बॉलीवुड में डेब्यू
साल 1981 में निर्देशक के बालाचंदर के निर्देशन में फिल्म एक दूजे के लिए को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। कमल हासन ने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा। चूंकि इससे पहले साउथ सिनेमा में बतौर अभिनेता कमल अपनी छोड़ चुके तो उसे मद्देनजर रखते हुए इसे साउथ की भाषाओं में भी रिलीज किया गया। कमल की पहली बॉलीवुड फिल्म एक दूजे के लिए सुपरहिट साबित हुई।ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: 39 साल पहले इस फिल्म में भी साथ दिखे थे अमिताभ बच्चन और Kamal Haasan, ये साउथ का एक्टर भी था शामिल
रोमांटिक ड्रामा इस फिल्म ने दर्शकों का दिल आसानी से जीता और तत्कालीन साल की सफल हिंदी मूवीज में शुमार हुई। कमल के अलावा इस फिल्म से एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री और माधवी ने भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।